Home Blog साउथ के फेमस एक्टर और ऑस्कर विनर राम चरण को 39 की...

साउथ के फेमस एक्टर और ऑस्कर विनर राम चरण को 39 की उम्र में मिली डॉक्टरेट डिग्री, उपासना ने जताई खुशी

0

South’s famous actor and Oscar winner Ram Charan got doctorate degree at the age of 39, Upasana expressed happiness

राम चरण जहां एक ओर अपनी अपकमिंग फिल्म गेमचेंजर को लेकर छाए हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने 39 साल की उम्र में डॉक्टरेट का डिग्री ली है. अभिनेता ने अब आधिकारिक तौर पर चेन्नई विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया. हाल ही में उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला ने भी पति के सम्मान से खुद को गौरवान्वित महसूस कराया और साथ में एक तस्वीर शेयर की है. वहीं दूसरी ओर यूनिवर्सिटी की ओर से एक भी एक पोस्ट शेयर किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा, थिरु राम चरण, भारतीय अभिनेता, फिल्म निर्माता और उद्यमी, अपने 14वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में वेल्स विश्वविद्यालय से डॉक्टर ऑफ लिटरेचर की मानद उपाधि प्राप्त कर रहे हैं.’

Ro No - 13028/44

एक्टर ने इस खास पल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं और फैंस उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं. राम चरण के साथ ही उनकी वाइफ उपासना कामिनेनी भी मौजूद रही। राम चरण के साथ ही ये पल उनकी फैमिली और फ्रेंड्स के लिए भी खास है. आपको बता दें कि यह प्रतिष्ठित स्वीकृति राम चरण को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और प्रशंसित निदेशक शंकर जैसे व्यक्तियों की सम्मानित कंपनी में रखती है, जिन्हें पहले विश्वविद्यालय से इसी तरह का सम्मान प्राप्त हुआ है.

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण का स्टारडम किसी बड़े बॉलीवुड एक्टर से कम फेमस नहीं है। साउथ साइड में उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है और सोशल मीडिया पर भी वह अच्छा स्टारडम एन्जॉय करते हैं। फिल्मों के अलावा एक्टर इन दिनों मानद उपाधि मिलने को लेकर भी सुर्खियों में छाए हुए हैं। राम चरण की ग्रेजुएशन सेरेमनी से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।

साउथ के फेमस एक्टर और ऑस्कर विनर राम चरण (Ram Charan) इन दिनो ंकई वजहों से चर्चा में है। एक्टर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर मानद उपाधि मिलने को लेकर भी वह चर्चा में बने हुए हैं।

राम चरण को मिली मानद उपाधि

राम चरण को चेन्नई की वेल्स यूनिवर्सिटी से मानद की उपाधि से सम्मानित किया गया है। एक्टर ने इस खास पल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। राम चरण के साथ ही उनकी वाइफ उपासना कामिनेनी भी मौजूद रही। राम चरण के साथ ही ये पल उनकी फैमिली और फ्रेंड्स के लिए भी खास है।

वेल्स यूनिवर्सिटी ने लिखी ये बात

लाल रंग का ग्रेजुएशन गाउन पहने राम चरण के उपाधि लेते फोटो के साथ ही कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। वेल्स यूनिवर्सिटी के इंस्टाग्राम पेज पर भी ग्रुप फोटो शेयर की गई है और कैप्शन में लिखा है, ‘थिरु! राम चरण। इंडियन एक्टर, फिल्ममेकर और बिजनेसमैन अपने 14वें एनुअल कॉन्वोकेशन में वेल्स यूनिवर्सिटी से डॉक्टर ऑफ लिटरेचर की मानद उपाधि प्राप्त कर रहे हैं।’

उपासना ने जताई खुशी

अपने पति की अचीवमेंट को उपासना ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘कॉल मी डॉक्टर।’

राम चरण वर्कफ्रंट

इस साउथ सुपरस्टार के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उनके पास फिल्म ‘RC16’ है। इस फिल्म की कास्ट में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) भी होंगी। एक्ट्रेस के बर्थ डे (6 मार्च) पर उनकी इस फिल्म में होने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुई थी। यह पहली बार होगा, जब लोगों को राम चरण और जाह्नवी कपूर की जोड़ी को सिल्वर स्क्रीन पर

देखने का मौका मिलेगा।

राम चरण के साथ, इस साल यह सम्मान पाने वालों में चंद्रयान इसरो के परियोजना समन्वयक डॉ. पी वीरमुथुवेल (Dr P Veeramuthuvel) और कई अन्य सम्मानित लोग शामिल हैं.

वर्क फ्रंट को लेकर बात करें तो चरण वर्तमान में अपने आगामी प्रोजेक्ट ‘गेम चेंजर’ में बिजी हैं जिसके बारे में हम आपको शुरुआत में ही जानकारी दे चुके हैं. निर्माता शंकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में चरण के साथ कियारा आडवानी लीड रोल में होंगी और ये दिल राजू द्वारा निर्मित मूवी है जिसे 170 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया था.फिल्म में चरण और कियारा के अलावा अंजलि, एसजे सूर्या, समुद्रखानी, जयराम, सुनील और बॉलीवुड अभिनेता हैरी जोश भी कलाकारों की टोली का हिस्सा हैं.

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here