Seema Haider’s troubles increased, court sent notice to the priest who got them married, don’t know why?
पाकिस्तानी से भारत आई सीमा हैदर को उसके पहले पति गुलाम हैदर की ओर से दायर याचिका पर जिला न्यायालय की फैमिली कोर्ट ने समन जारी किया है. कोर्ट ने सीमा हैदर, सचिन मीणा, वकील एपी सिंह और शादी करने वाले पंडित को समन जारी किया है. इस मामले की अगली सुनवाई 27 मई को होगी.
सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक की ओर से मामले में याचिका दायर की गई थी. मोमिन मलिक ने बताया कि सीमा और सचिन मीना की हाल में ही मैरिज एनिवर्सरी मनाई गई है. जिसको उन्होंने अदालत में चुनौती दी है. इस कार्यक्रम में जो लोग शामिल हुए हैं उनको भी मामले में पक्ष कर बनाया गया है. अदालत में शादी के अलावा बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया, धर्म परिवर्तन आदि को चुनौती दी है. वकील के मुताबिक सीमा को अदालत में यह साबित करना होगा कि उन्होंने धर्म परिवर्तन कब किया?
इसके अलावा नाबालिग बच्चों का धर्म इस प्रकार नहीं बदला जा सकता. जिन लोगों को समन जारी किया गया है, उन्हें सुनवाई की तारीख को अदालत में हाजिर होना होगा. बता दें कि 3 जुलाई 2023 को हरियाणा के बल्लभगढ़ में सीमा हैदर को गिरफ्तार कर लिया गया था. रबूपुरा निवासी सचिन मीणा के साथ नेपाल के रास्ते भारत आई थी सीमा हैदर. पाकिस्तान की सीमा हैदर पबजी गेम खेलने के दौरान ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव के रहने वाले सचिन मीणा के संपर्क में आई थी. वह अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों संग भारत आई थी और सचिन से शादी की थी. दोनों वर्तमान के समय में रबूपुरा में ही रह रहे हैं.
भारत आ सकता है गुलाम हैदर
सीमा हैदर का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर जल्द ही भारत आ सकता है. गुलाम के वकील मोमिन मलिक ने बताया कि जल्द ही गवाही देने के लिए वो भारत आ सकते हैं. वकील ने कहा कि गुलाम के पास पुख्ता सबूत हैं, जिसे वो कोर्ट में पेश करेगा.
सीमा आज भी गुलाम हैदर की पत्नी: वकील
वकील मोमिन मलिक ने बताया कि कागजों में आज भी सीमा गुलाम हैदर की पत्नी है तो फिर किस आधार पर ये सभी सीमा को सचिन की पत्नी कहते हैं. जो कि सरासर इलीगल है. सीमा हैदर को सचिन की पत्नी कहने पर इन सभी लोगों को नोटिस जारी किया गया है.
इससे पहले भेजा था पांच करोड़ का नोटिस
इससे पहले गुलाम हैदर ने सीमा हैदर और सचिन मीणा को छह करोड़ का मानहानि नोटिस भेजा था. भारत में गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने ये नोटिस भेजा था. इतना ही नहीं मोमिन मलिक ने सीमा हैदर के वकील एपी सिंह को भी 5 करोड़ का नोटिस भेजा था. नोटिस भेजकर मलिक ने कहा था कि एक महीने के अंदर तीनों माफी मांगें और जुर्माना जमा करवाएं नहीं तो तीनों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.