Home Blog सहकारी बैंक के मैनेजर और कैशियर गिरफ्तार धान बिक्री की राशि निकालने...

सहकारी बैंक के मैनेजर और कैशियर गिरफ्तार धान बिक्री की राशि निकालने के एवज में किसान से रिश्वत लेते ACB ने रंगे हाथों पकड़ा;

0

Manager and cashier of co-operative bank arrested; ACB caught red handed taking bribe from farmer in exchange for withdrawal of paddy sale amount;

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के कोरबा में ACB ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दरहसल किसान की धान बिक्री की राशि निकालने के एवज में सहकारी बैंक के मैनेजर और कैशियर रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए है। एन्टी करप्शन ब्यूरो, बिलासपुर द्वारा सोमवार को अमित दुबे, ब्रांच मैनेजर और आशुतोष तिवारी, कैशियर, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादाता शाखा पाली, जिला-कोरबा को 5000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी रामनोहर यादव जो कि ग्राम धंवरा डोंगरी बतरा, जिला कोरबा का निवासी है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादाता शाखा पाली, जिला-कोरबा में उसके द्वारा बेचे गये धान का भुगतान, जो लगभग 5 लाख रूपए था, जिसके आहरण के लिये 7500 रूपए रिश्वत की मांग आरोपीगण अमित दुबे, ब्रांच मैनेजर एवं आशुतोष तिवारी, कैशियर द्वारा की गई थी।
प्रार्थी द्वारा इसकी शिकायत एन्टी करप्शन ब्यूरो, बिलासपुर में की गई। शिकायत सत्यापन पश्चात् आज योजनाबद्ध तरीके से ट्रेप आयोजित किया गया । प्रार्थी आरोपीगण को रिश्वत देने के लिये बैंक कार्यालय गया जहां आरोपीगण द्वारा सावधानी बरतते हुए, रिश्वती रकम न लेते हुए, 5 लाख रूपए आहरण राशि से रिश्वती रकम 5000 रूपए काटकर प्रार्थी को शेष राशि दी गई।

RO NO - 12784/140

ऐसे पकड़ाए दोनों आरोपी

एसीबी में शिकायत के बाद योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया गया। प्रार्थी आरोपियों को रिश्वत देने के लिये बैंक कार्यालय गया। लेकिन आरोपी इतने शातिर थे कि, उन्होंने रिश्वती रकम न लेते हुए निकाले गए 5 लाख रुपये से 5 हजार काटकर प्रार्थी को दे दिए। जिसके बाद एसीबी की टीम ने दोनों आरोपियों को धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (यथासंशोधित अधिनियम 2018) के तहत गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी ने लोगों से की अपील

एंटी करप्शन ब्यूरो ने कहा कि, हम छत्तीसगढ़ के सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि, रिश्वत / भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतें हमारे ई-मेल, टोल फ्री नंबर (1064) अथवा स्वयं कार्यालय में उपस्थित होकर कर सकते हैं।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here