मस्तुरी – अमलड़िहा रेत घाट में हुआ हादसा,पोकलेन की चपेट में आने से रेत में दबने से हेल्फर की मौत हो गई।
दरसल घटना कल रात का बताया जा रहा है जहां ग्राम रलिया में रेत खाली करने के दौरान हाईवा से रेत के साथ लाश मिली।
रेत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक हरिओम रजक कल शाम तकरीबन 5 बजे हाईवा में रेत लोडिंग करने के लिए अमलडीहा रेत घाट गया था जहां पोकलेन में रेत लोडिंग के दौरान चपेट में आने से हाईवा के अंदर रेत में दब गया। हाईवा को जब मस्तुरी क्षेत्र के रलिया गांव में खाली किया गया तब रेत के साथ मृतक हरिओम रजक का लाश मिला। फिलहाल मस्तुरी पुलिस शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज कर जांच में जुटी गई है।
अमलड़िहा रेत घाट के ठेकेदार की मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने हाल ही में बड़ी संख्या में रेत घाट पहुँच कर रात में चल रहे खनन और परिवहन को बंद कराने पहुँचे थे लेकिन ऐसा नही हुआ खनिज विभाग की उदाशीनता से लगातार रात में भी खनन और परिवहन जारी है। कार्यवाही नही होने से एक युवक हादसे का शिकार हो गया। वही अब ग्रामीणों के सामने बड़ा सड़क हादसे का डर बना हुआ है।
हाल ही में पत्रकार संगठन ने अवैध खनन और परिवहन पर कार्यवाही करने का मांग किया था लेकिन ऐसा नही हुआ कल 26 तारीख को पचपेड़ी क्षेत्र के चिल्हाटी में माननीय मुख्यमंत्री का जनसम्पर्क कार्यक्रम है वही पत्रकार मुलाकात कर कार्यवाही करने के लिए चर्चा भी करेंगे।