मस्तूरी।अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या ने बैठक में कहा कि भाजपा सरकार ने हर क्षेत्र में महिलाओं को सम्मान दिया है। विधानसभा और लोकसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया है। इसका असर आगे होने वाले चुनावों में देखने को मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देकर उनको राजनीति के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया है।अनू जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या ने पेंड्री , रिस्दा, वेद परसदा,मस्तूरी में आम मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं का बैठक लेकर कहा कि नारियों के सम्मान से ही समाज मजबूत होता है। नारी को शक्ति का रूप भी कहा जाता है। आज नारियां घर से बाहर निकलकर कई क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। चंद्र प्रकाश सूर्या ने कहा कि भाजपा में महिला और पुरुष कार्यकर्ता के बीच भेदभाव नहीं किया जाता है। भाजपा सरकार ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाकर अपने पैरों पर खड़े होने का अवसर दिया है। नरेंद्र मोदी की हर गारंटी पूरी होगी हम सभी को मिलकर भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू को प्रचण्ड मतों से विजई बनाकर मोदी जी का हाथ मजबूत करना है।