6 people including 5 of the same family killed, cruiser collides with truck, horrific road accident in Rajasthan,
राजस्थान में चल रहे लोकसभा चुनावों के बीच आज बड़ा हादसा हो गया. यह हादसा श्रीगंगानगर जिले से सटे अनूपगढ़ जिले के समेजा कोठी थाना इलाके में हुआ. वहां रिश्तेदार की मौत पर शोक जताकर लौट रहे लोगों की क्रूजर गाड़ी एक ट्रक को ओवरटेक करते हुए उससे जा टकराई. हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक घायल ही हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के शिकार हुए लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
समेजा कोठी थाना पुलिस के अनुसार हादसा दोपहर में करीब साढ़े तीन बजे हुआ. उस समय रायसिंहनगर के कीकरवाली गांव का एक परिवार क्रूजर में सवार होकर अनूपगढ़ की ओर जा रहा था. क्रूजर में चालक समेत सात लोग सवार थे. इनमें पांच महिलाएं और चालक समेत दो पुरुष थे. उसी दौरान सलेमपुरा गांव के पास तेज रफ्तार क्रूजर अपने से आगे चल रहे ट्रक से जा भिड़ी. बताया जा रहा है कि क्रूजर का चालक ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था. लेकिन क्रूजर तेज धमाके के साथ ट्रक में जा फंसी.
पांच लोगों की मौके पर ही हो गई मौत
हादसे में चार महिलाओं और उनके परिवार के पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर दौड़ी. उसने शवों और दोनों घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. वहां क्रूजर चालक की भी मौत हो गई. एक अन्य घायल महिला का इलाज चल रहा है. शवों को समेजा कोठी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. क्रूजर चालक का शव अनूपगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवा गया है.
गांव में पसरा मातम
पुलिस की प्रारंभिक जांच पड़ताल में सामने आया है कि ये लोग रायसिंहनगर इलाके में 86जीबी गांव में रिश्तेदार की मौत होने पर वहां शोक जताने गए थे. लेकिन वापसी लौटते समय वे खुद भीषण हादसे में मौत के शिकार हो गए. ये लोग अपने ही गांव से क्रूजर गाड़ी को किराए पर लेकर गए थे. एक परिवार के पांच लोगों के एक साथ मौत होने से मृतकों के गांव में मातम पसर गया है.
रिश्तेदारी में आए हुए थे लोग
जानकारी के मुताबिक क्रूजर में बैठे सभी लोग अनूपगढ़ के गांव 86 जीबी-बी में अपने रिश्तेदारी में आए हुए थे. गांव में रिश्तेदारी में शोक व्यक्त करने पहुंचे थे सभी लोग. इसके बाद सभी क्रूजर में बैठकर वापस अपने गांव किकरांवाली जा रहे थे. गांव सलेमपुरा से एक किलोमीटर पहले 17 एसजेएम के पास क्रूजर के ड्राइवर ने रायसिंहनगर की ओर जा रहे ट्रेलर को ओवरटेक करने की कोशिश की, इसी दौरान रायसिंहनगर से अनूपगढ़ की ओर एक बस आ रही थी और ड्राइवर ओवरटेक नहीं कर पाया. ड्राइवर ने गाड़ी को वापस ट्रेलर के पीछे लाने की कोशिश की, मगर क्रूजर सामने चल रहे ट्रेलर से टकरा गई. हादसे के बाद ट्रेलर का ड्राइवर मौक से फरार हो गया.
चार महिलाओं के साथ दो पुरुषों की मौत
आपको बता दें की इस हादसे में चार महिलाओं के साथ दो पुरुषों की भी मौत हुई है. हेतराम और उसकी पत्नी सुनीता, भाभी विद्या, कलावती और लिछमा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि ड्राइवर रमेश और कांता को गंभीर हालत में अनूपगढ़ अस्पताल लेकर आया गया था, जहां रमेश (ड्राइवर) ने दम तोड़ दिया. वहीं कांता की हालत गंभीर होने पर उसे श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया. इस पूरे मामले की जानकारी डीएसपी अमरजीत चावला ने दी.
मौके पर 6 लोगों की मौत
इस सड़क हादसे में मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई. इनमें से 5 लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. हादसा दोपहर 3 बजे के आस-पास हुआ. उस दौरान राय सिंह नगर के कीकरवाली गांव का एक परिवार अपने रिश्तेदार की शोकसभा से लौट रहा था. बताया जा रहा है कि गाड़ी में पांच महिलाओं समेत दो पुरुष मौजूद थे.
ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा
स्थानीय लोगों की मानें तो ये हादसा क्रूजर के ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ है. इस दौरान क्रूजर का नियंत्रण छूट गया और क्रूजर सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी. हादसे के धमाके की आवजा से स्थानीय लोग घटना स्थल पर तुरंत पहुंच गए और कार को बाहर निकालने की कोशिश शुरू की. इस बीच प्रशासन का अमला भी वहां पहुंच गया और रेस्क्यू शुरू हुआ. हालांकि तब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी थी.