360 One WAM and other stocks will trade ex-dividend next week ABB India will earn from dividend this week
सोमवार 29 अप्रैल से शेयर बाजार के नए कारोबारी सप्ताह की शुरुआत हो रही है. इस सप्ताह के दौरान एबीबी इंडिया, क्रिसिल और 360 वन वैम जैसे कई शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं, जिनसे निवेशकों को कमाई करने के मौके मिलने वाले हैं.
बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, सप्ताह के दूसरे दिन 30 अप्रैल को एलंटास बेक इंडिया लिमिटेड का शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहा है. इसके शेयरहोल्डर्स को 5-5 रुपये प्रति शेयर की दर से अंतिम लाभांश मिलने जा रहा है.





उसके बाद 2 मई को 360 वन वैम लिमिटेड का शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहा है. 3 मई को एबीबी इंडिया लिमिटेड का शेयर एक्स-डिविडेंड होगा. इसके निवेशकों को हर शेयर पर 23.8 रुपये का अंतिम लाभांश मिलने जा रहा है.
3 मई को ही सनोफी इंडिया का शेयर भी एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा. इसके शेयरहोल्डर्स को शानदार 117 रुपये प्रति शेयर की दर से फाइनल डिविडेंड मिलेगा.
3 मई को क्रिसिल लिमिटेड और माफिया ट्रेंड्स के शेयर भी एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं. इनके शेयरहोल्डर्स को क्रमश: 7 रुपये और 0.1 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश मिलने वाला है.
सप्ताह के दौरान हिट किट ग्लोबल, निको यूको अलायंस और वन ग्लोबल सर्विस प्रोवाइडर की ईजीएम है. वहीं ओरिएंट ट्रेडलिंक और बिलविन इंडस्ट्रीज का राइट इश्यू, निधि ग्रेनाइट्स का बोनस इश्यू भी निवेशकों के लिए मौके बनाने वाला है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
अन्य कॉर्पोरेट कार्रवाई:
बिलविन इंडस्ट्रीज लिमिटेड: 29 अप्रैल को इक्विटी शेयरों का राइट इश्यू
हिट किट ग्लोबल सॉल्यूशंस लिमिटेड: ईजीएम 29 अप्रैल को
भागीरधा केमिकल्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड: 2 मई को स्टॉक 10 रुपये से 1 रुपये पर विभाजित हुआ
निक्को यूको एलायंस क्रेडिट लिमिटेड: ईजीएम 2 मई को
निधि ग्रेनाइट्स लिमिटेड: 2 मई को 1:1 के अनुपात में बोनस जारी
वन ग्लोबल सर्विस प्रोवाइडर लिमिटेड: ईजीएम 2 मई को
ओरिएंट ट्रेडलिंक लिमिटेड: 3 मई को इक्विटी शेयरों का राइट इश्यू।
निम्नलिखित वे स्टॉक हैं जिन्होंने आगामी सप्ताह में लाभांश की घोषणा की है:
मंगलवार, 30 अप्रैल, 2024 को पूर्व-लाभांश कारोबार करने वाले स्टॉक:
एलान्टास बेक इंडिया लिमिटेड: कंपनी ने ₹ 5 का अंतिम लाभांश घोषित किया।
गुरुवार, 2 मई, 2024 को पूर्व-लाभांश कारोबार करने वाले स्टॉक:
360 वन डब्ल्यूएएम लिमिटेड: कंपनी ने अंतरिम लाभांश की घोषणा की।
शुक्रवार, 3 मई, 2024 को पूर्व-लाभांश कारोबार करने वाले स्टॉक:
एबीबी इंडिया लिमिटेड: कंपनी ने ₹ 23.8 का अंतिम लाभांश घोषित किया
क्रिसिल लिमिटेड: कंपनी ने ₹ 7 का अंतरिम लाभांश घोषित किया
माफिया ट्रेंड्स लिमिटेड: कंपनी ने ₹ 0.1 का अंतरिम लाभांश घोषित किया
सनोफी इंडिया लिमिटेड: कंपनी ने ₹ 117 का अंतिम लाभांश घोषित किया।