Home छत्तीसगढ़ सरपंच पति 30 लीटर महुआ शराब के साथ मालखरौदा पुलिस द्वारा गिरफ्तार…..

सरपंच पति 30 लीटर महुआ शराब के साथ मालखरौदा पुलिस द्वारा गिरफ्तार…..

0

 

 

Ro No - 13028/44

सक्ती/ मालखरौदा। – आज दिनांक 29.04.24 को थाने मे मुखबीर से सूचना मिला कि , ग्राम परसा में सरपंच पति मोहन लहरे भारी मात्रा में अवध रूप से महुआ शराब रखा हुआ है, मूखबीर सूचना पर तत्काल सहा.उप. निरीक्षक राधे राठौर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी रेड किए, जो आरोपी के द्वारा अपने घर के आंगन में रखे पैरा के खरही के पास एक जुट के बोरी के भीतर प्लास्टिक के पन्नी में 30 लीटर कच्ची महुआ शराब मिले, कच्ची महुआ शराब को गवाहों के समक्ष जप्त किए । आरोपी के खिलाफ थाना मालखरौदा में धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहां से आरोपी मोहन लहरे पिता चंदन लहरे उम्र – 34, थाना मालखरौदा जिला सक्ती (सरपंच पति ग्राम परसा) को न्यायिक रिमांड पर सक्ती जेल दाखिल किया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here