Bought petrol for only Rs 210 and got Hyundai Venue car worth Rs 10 lakh, this is called shining luck,
सच में, किस्मत हो तो इस किसान के जैसी… यही वाक्य आप भी कहेंगे, जब आपको पता चलेगा कि सिर्फ 210 रुपये इस किसान को ब्रांड न्यू कार मिल गई. जी हां, गोड्डा के हनवारा स्थित नायरा पेट्रोल पंप ने बिहार के भागलपुर में एकचरी के रहने वाले किसान नीरज कुमार सिंह को बड़ी सौगात दी है. जब किसान को इस बात का पता चला तो वह खुद हैरान रह गया. पहले उसे विश्वास ही नहीं हुआ.
दरअसल, बीते वर्ष दिसंबर माह में नीरज ने नायरा पेट्रोल पंप से 210 रुपये का पेट्रोल अपनी बाइक में भराया था. तब वहां कंपनी की ओर से स्कीम चल रही थी. स्कीम के मुताबिक लकी ड्रॉ का एक कूपन भरा जा रहा था. इस कूपन को मार्च के महीने में खोला जाना था. नीरज ने भी पेट्रोल भराने के बाद कूपन भर दिया और घर चला गया. जब मार्च में लकी ड्रॉ निकाला गया तब विजेता के रूप में नीरज का नाम निकल आया. कंपनी की ओर से उसे हुंडई की वेन्यू कार उपहार स्वरूप दी गई. कार पाकर नीरज खुशी से फूले नहीं समा रहे.
पहले लगा कोई साइबर फ्रॉड है
कार विजेता नीरज ने बताया कि वह एक किसान है जो गांव खड़कपुर एकचारी में खेती करता है. दिसंबर में वह किसी निजी काम से गोड्डा के हनवारा गए हुए थे. हनवारा के नायरा पेट्रोल पंप में उन्होंने 210 रुपये का पेट्रोल लिया था. इसके बाद उन्हें अचानक कुछ दिन पहले एक कॉल आई. बताया गया कि वह एक कार विजेता बन चुके हैं. पहले उन्होंने इसे साइबर फ्रॉड समझकर कॉल रख दिया, लेकिन जब दोबारा उन्हें कॉल कर बुलाया गया तो वह पेट्रोल पंप पहुंचे. कुछ कागजी कार्रवाई के बाद उन्हे कंपनी द्वारा एक चमचमाती हुंडई वेन्यू कार दी गई. नीरज ने बताया कि वह वर्षों से कार लेने का सपना देख रहे थे. लेकिन, किस्मत ने उन्हें खुद ही चमचमाती कार उपहार स्वरूप दे दी.
दिसंबर में थी स्कीम
पैट्रोल पंप के ऑनर ने बताया कि दिसंबर महीने में ही कंपनी द्वारा एक लकी ड्रॉ कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें कम से कम 100 रुपये का पेट्रोल लेने पर ग्राहकों को एक कूपन दिया जाता था. इसमें इस किसान ने 210 रुपये का पेट्रोल लेकर कूपन भरा और इस लकी ड्रॉ की लॉटरी में इन्होंने कार को जीता है.
पूरे देश में 6 लोगों को मिली कार
ऑनर ने बताया कि पूरे भारत में इस लकी ड्रॉ में 6 लोगों को कंपनी द्वारा कार दी गई है, जिसमें पूर्वी क्षेत्र में गोड्डा के इस पेट्रोल पंप में नीरज कुमार सिंह को कार मिली है. वहीं, कंपनी की इस स्कीम में पूरे भारत में दूसरी बार इसी पेट्रोल पंप से कार विजेता पाए गए हैं.
‘किसान को कार मिला बड़ी बात’
नीरज ने बताया कि एक किसान को कार मिलना बड़ी बात है और वह आज बेहद खुश हैं. वहीं पेट्रोल पंप के मालिक सुधांशू गोयल भी कार की चाभी नीरज को सौंपते काफी काफी उत्साहित दिखे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूरे भारत में कंपनी 10 कार लकी ड्रा के जरिए ग्राहकों को उपहार स्वरूप देती है और हनवारा का पेट्रोल पंप इतना लकी है कि दो साल में दो बार इस पेट्रोल पंप में ग्राहक को कार मिला है. उन्होंने बताया कि पूर्वोतर राज्यों में जैसे छत्तीसगढ़, बंगाल, उड़ीसा, झारखंड, बिहार में गोड्डा के हनवारा का पेट्रोल पंप एकलौता ऐसा पेट्रोल पंप है जिसके ग्राहक ने कार जीता है.
झारखंड में बिहार से सस्ता है पेट्रोल
कार विजेता नीरज कुमार सिंह से जब पूछा गया कि आप बिहार से हैं और झारखंड में पेट्रोल भरवाया और कार जीत गए तो कैसा लग रहा है. इस पर उन्होंने बताया कि झारखंड में बिहार के मुकाबले पेट्रोल सस्ता है. इसलिए मैं जब भी झारखंड आता हूं पेट्रोल यहीं भरवाता हूं. लेकिन, कभी सोचा नहीं था कि मैं इतना किस्मत वाला हूं कि पूरे भारत मे 10 विजेता में से एक नाम मेरा भी है.