Home Blog बना डाला ऐसा सख्त नियम ,स्टारकास्ट की बढ़ सकती है टेंशन,रामायण के...

बना डाला ऐसा सख्त नियम ,स्टारकास्ट की बढ़ सकती है टेंशन,रामायण के सेट से तस्वीरें लीक होने से परेशान हुए मेकर्स

0

Made such strict rules, tension of star cast may increase, makers worried due to leaking of pictures from the set of Ramayana

रणबीर कपूर की एनिमल के बाद अब अगर उनकी अगली फिल्म ‘रामायण’ का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में अभिनेता भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं, तो वहीं साई पल्लवी फिल्म में सीता का किरदार अदा कर रही हैं। इसके अलावा अरुण गोविल से लेकर लारा दत्ता तक ‘रामायण’ में कई एक्टर नजर आने वाले हैं।
फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है और सेट से एक के बाद एक स्टार की फोटो लीक हो रही है। रामायण के सेट से एक्टर्स के गेटअप में उनकी लगातार तस्वीरें लीक होने से मेकर्स भी परेशान हो चुके हैं। इस चीज को ध्यान में रखते हुए अब नितेश तिवारी और मेकर्स ने सेट पर बहुत ही कड़े नियम बना दिए हैं।

Ro No - 13028/44

‘रामायण’ के शूटिंग शेड्यूल में होंगे बदलाव

बीते दिनों नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म रामायण के सेट से अरुण गोविल और लारा दत्ता की उनके पात्रों के लुक में फोटो इंटरनेट मीडिया पर लीक हुई थी। हाल ही में फिल्म में राम बनें रणबीर कपूर और सीता बनीं सई पल्लवी की फोटो भी लीक हुई। फिल्म की शूटिंग इन दिनों मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में चल रही है।
फोटो लीक होने के बाद अब खबर है कि भविष्य में इस तरह की स्थिति से बचने के लिए निर्माताओं ने शेड्यूल में बदलाव किए हैं। सूत्रों के मुताबिक रामायण सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। समय से पहले इसके चरित्रों के लुक सामने आने से इसकी नवीनता प्रभावित हो सकती है।

रामायण के कास्ट की भी बढ़ेगी टेंशन?

रिपोर्ट्स की मानें तो, अगले कुछ हफ्तों तक आउटडोर शूटिंग रात में होगी। इसके अलावा, तस्वीरों के लिए सेट के आसपास छिपे पैपराजी या प्रशंसकों से बचने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी भी तरह से अब फिल्म बनने से पहले इसकी कोई भी जानकारी बाहर नहीं जाए।

आपको बता दें कि निर्देशक नितेश तिवारी ने रणबीर कपूर के नाम की घोषणा खुद ही कर दी थी, जबकि सनी देओल और यश भी इस फिल्म से जुड़े हुए हैं, इसकी जानकारी ‘परदेस’ डायरेक्टर सुभाष घई ने शेयर की थी। रामायण की आधिकारिक घोषणा रामनवमी के अवसर पर होने की खबरें थी, लेकिन निर्माताओं ने फिल्म को लेकर अभी चुप्पी साध रखी है।

रामायण सेट पर नो फोन पॉलिसी नियम

आपको बता दें कि रामायण के सेट पर पहले से ही नो फोन नियम है और नितेश तिवारी इसमें कोई भी बदलाव करने के मूड में नहीं है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स सिटी में बारिश शुरू होने तक रणबीर कपूर और साई पल्लवी की फिल्म रामायण की शूटिंग करेंगे। मेकर्स शूटिंग का कुछ शेड्यूल जून तक पूरा करना चाहते हैं। कहा जा रहा है फिलहाल फिल्म से जुड़े कुछ खास सीन्स की शूटिंग की जा रही है। बता दें कि फिल्म में रणबीर और साई के अलावा लारा दत्ता, सनी देओल, अरुण गोविल, साक्षी तंवर और नवीन पॉलीशेट्टी भी हैं। हालांकि, अभी तक मेकर्स ने फिल्म की कास्टिंग को लेकर कोई घोषणा नहीं की है।

क्या रामायण के कलाकारों के बीच बढ़ेगी टेंशन?

रिपोर्ट्स की मानें तो अगले कुछ हफ्तों में आउटडोर शूट रात में होगा। इसके अलावा, पपराज़ी या प्रशंसकों को तस्वीरें लेने के लिए सेट पर अनुमति देने से रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए गए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि फिल्म के बारे में कोई भी जानकारी फिल्मांकन से पहले जनता के बीच लीक न हो।
बता दें कि रणबीर कपूर के नाम की आवाज खुद डायरेक्टर नितीश तिवारी ने उठाई थी और इस फिल्म से सनी देओल और यश भी जुड़े हुए हैं. यह जानकारी परदेस के डायरेक्टर सुभाष घई ने शेयर की है. रामनवमी के मौके पर रामायण की आधिकारिक घोषणा की खबरें थीं, लेकिन फिल्म के मेकर्स ने अब तक चुप्पी साध रखी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here