Shooter of Gogi gang arrested, police said-surrender, the scoundrel started firing… Police clashed with the scoundrel at midnight in Delhi,
दिल्ली पुलिस ने एक एनकाउंटर में गोगी गिरोह के एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि कुख्यात गोगी गिरोह का एक सदस्य कई मामलों में वांछित था और जिसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट था, उसे दिल्ली में एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी की पहचान मोहम्मद फैजान (35) के रूप में हुई है और वह दिल्ली के सावदा का रहने वाला है। उसके खिलाफ हत्या, जबरन वसूली, डकैती और चोरी के छह मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, फैजान, जिसे नन्हे, कालू और गोगा के नाम से भी जाना जाता है, लोनी, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में एक हत्या के मामले में वांछित था और अन्य मामलों में भी अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था।
जापानी पार्क के पास आने की मिली सूचना
पुलिस को विशेष जानकारी मिली कि बदमाश अपनी मोटरसाइकिल पर जापानी पार्क के पास अपने साथियों के साथ मिलने आएगा। इसके बाद एक विशेष सेल ने जाल बिछाया और बदमाश को रोक लिया। पुलिस ने बताया कि लगभग 02:30 बजे रोहिणी में जापानी पार्क के गेट नंबर 3 के पास एक मोटरसाइकिल सवार को रोका गया।
बदमाश ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी
जब उसे पता चला कि पुलिस ने उसे घेर लिया है, तो उसने तुरंत पुलिस पार्टी पर गोलियां चला दीं और मौके से भागने की कोशिश की। पुलिस अधिकारी के अनुसार, आत्मरक्षा में गोली चलाई गई और फैजान के दाहिने पैर में चोटें आईं। स्पेशल सेल ने कहा कि उसके पास से एक अत्याधुनिक पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है। पुलिस ने कहा कि फैजान को डॉ. बीएसए अस्पताल भेजा गया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
जवाबी फायरिंग में हुआ घायल
आरोपी फैजान करीब 3 बजे रोहिणी सेक्टर-10 में बाइक से पहुंचा तो पुलिस की टीम ने उसे घेर लिया। इसके बाद उसने खुद को बचाव करने के लिए पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी आरोपी फैजान पर गोलियां चलाई, जिसमें वह घायल हो गया, इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
2023 में इसी गैंग के सदस्य की हुई थी गिरफ्तारी
पिछले साल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल इलाके से फायरिंग के बीच गोगी गिरोह के कुख्यात गैंगस्टर भगवान सिंह उर्फ मुकेश को गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भगवान सिंह घात को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी भगवान ने अपनी गिरफ्तारी होने से पहले कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। इसके खिलाफ भी कई मामले दर्ज है।
शूटर के पैर में लगी पुलिस की गोली, फिर अस्पताल में कराया गया भर्ती
वहीं इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में फायरिंग (firing) के दौरान फैजान के पैर में गोली लगी. इसके बाद पुलिस ने फैजान को पकड़ लिया. गोली लगने से वह घायल हो गया था तो पुलिस उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंची और एडमिट कराया. पुलिस ने फैजान के पास से पिस्टल, जिंदा कारतूस और बाइक बरामद की है. पुलिस ये पता लगा रही है कि आधी रात के वक्त आखिर फैजान जापानी पार्क के पास क्यों आया था.