Home Blog 6 लोगों की मौत,भीषण हादसा एक्सप्रेस-वे पर राजस्थान में दिल्ली-मुंबई

6 लोगों की मौत,भीषण हादसा एक्सप्रेस-वे पर राजस्थान में दिल्ली-मुंबई

0

6 people died, horrific accident on Delhi-Mumbai expressway in Rajasthan

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आज फिर खौफनाक हादसा हो गया. यहां सवाई माधोपुर जिले के बौंली थाना इलाके में रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेशजी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इससे कार में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां के हालात देखे तो वह सन्न रह गई. पुलिस ने शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
पुलिस के अनुसार हादसा रविवार को सुबह करीब सात बजे हुआ. उस समय एक परिवार को लोग कार में सवार होकर रणथम्भौर स्थित त्रिनेत्र गणेशजी के दर्शन करने जा रहे थे. उसी दौरान बौंली थाना इलाके में बनास पुलिया के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी. इससे कार में सवार छह लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में कार में सवार इस परिवार के दो बालक भी गंभीर रूप से घायल हो गए.

RO NO - 12945/136

हादसे के शिकार हुए लोग सीकर जिले के बताए जा रहे हैं

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर दौड़ी. लेकिन वहां के हालात देखकर एकबारगी पुलिस वाले भी कांप गए. बाद में घायलों और मृतकों को तत्काल एम्बुलेंस से स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर्स ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया. घायलों का उपचार शुरू कर दिया गया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसे के शिकार हुए लोग सीकर जिले के बताए जा रहे हैं.

हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है

पुलिस ने हादसे के शिकार हुए मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है. वह घायलों की शिनाख्त करवाने में जुटी है. हादसे की सूचना पर आलाधिकारी भी मौके पर और अस्पताल पहुंचे हैं. फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. कार को किस वाहन ने टक्कर मारी इसका भी अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. इस हाईवे पर इस तरह का यह कोई पहला हादसा नहीं है. बल्कि हाईवे शुरू होने के बाद इस पर कई बड़े हादसे हो चुके हैं.

इन लोगों की हुई मौत

मृतकों में तीन महिलाएं व तीन पुरुष शामिल है। हादसे में अनीता पत्नी मनीष शर्मा, संतोष पत्नी कैलाश शर्मा, कैलाश पुत्र राम अवतार शर्मा, पूनम पत्नी सतीश शर्मा, मनीष पुत्र रामावतार शर्मा और सतीश शर्मा की मौत हो गई।

घायल बच्चे जयपुर रैफर

वहीं, सड़क हादसे में घायल 6 साल के दीपाली शर्मा व 10 साल मनन शर्मा पुत्र मनीष शर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जयपुर रैफर कर दिया। फिलहाल, दोनों घायल बच्चों का जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार जारी है।

कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त

हादसा इतना जबर्दस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार लोगों शव बुरी तरह चिपक गए। ऐसे में पुलिस को भी शवों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे का मंजर देख हर किसी के रौंगटे खड़े हो गए।

पुलिस ने परिजनों को दी सूचना

हादसे की सूचना के बाद एएसीपी दिनेश यादव और डिप्टी अंगद शर्मा भी मौके पर पहुंचे। बौली थाना पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दी। परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद शवो का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। वहीं, पुलिस अभी अज्ञात वाहन की तलाशी में जुटी हुई है।

कार से त्रिनेत्र गणेशजी के दर्शन को जा रहा था परिवार

पुलिस ने बताया कि हादसा रविवार सुबह करीब 7 बजे हुआ। उस दौरान एक परिवार कार से रणथंभौर में त्रिनेत्र गणेशजी के दर्शन करने जा रहा था। बौंली थाना क्षेत्र में बनास पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार में सवार छह लोगों की तत्काल मौत हो गई। साथ ही, इस दुर्घटना में एक ही परिवार के दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here