बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – जिला पंचायत के सभागार में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमन्त रमेश नंदनवार ने पंचायत विभाग के समस्त मैदानी अमलों की बैठक आहूत कर विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। महात्मा गांधी नरेगा योजना में जल संरक्षण जल संचय के कार्यों को प्राथमिकता से कराने के साथ लक्ष्य अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायतों में जाबकार्डधारी परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने निर्देशित किया।
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत । दो पाली में आयोजित बैठक में मनरेगा अंतर्गत मजदूरों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने, आधार आधारित भुगतान प्रणाली की पंचायत वार समीक्षा की गई। वहीं जन मनरेगा एप के माध्यम से जाबकार्ड नंबर के आधार पर मजदूरी भुगतान की जानकारी का पता लगाया जा सकता है की जानकारी दी। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत जिले में 395 तृतीय किश्त प्राप्त आवासों को 30 मई तक पूर्ण करने निर्देश दिए गए। वहीं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत व्यक्तिगत ,सामुदायिक शौचालय के अलावा सोख पीठ सेरीगेशन शेड को समय सीमा में पूर्ण करने कहा गया । दो पालियों में आयोजित इस बैठक में जिला स्तर पर योजना के शाखा प्रभारी, जनपद सीईओ, सहित ब्लाक स्तर के योजनाओं में कार्य करने वाले अधिकारी , सचिव रोजगार सहायक उपस्थित रहे।