पुसौर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोतमा के युवा सरपंच आशीष कुमार गुप्ता ने अशक्त एवं ज्यादा उम्र दराज मतदाताओं को मतदान केंद्र पहुंचने एक कार को मतदाता रथ में तब्दील किया है और उसमे बारी बारी से लोगो उनके मतदान केंद्रों में पहुंचाया जा रहा है । जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के अन्य पंचायती की तुलना में उक्त ग्राम पंचायत में ज्यादातर दिव्यांग जन है वही ज्यादा उम्र के लोग भी है जो मतदान केंद्र तक पहुंचने में सक्षम नहीं हैं, इस तथ्य के मद्देनजर सरपंच गुप्ता ने यह कदम उठाया है जिसके लिए इसकी सराहना शासन पक्ष के लोग कर रहे है वही दिव्यांग जन भी इन्हे साधुवाद दे रहे है। ज्ञात हो कि सरपंच गुप्ता द्वारा किसी राजनीतिक दल से प्रेरित होकर इस तरह का कार्य नही कर रहे है बल्कि एक मानवता को ध्यान में रख कर इसे अंजाम दिया गया है।