Home छत्तीसगढ़ मस्तूरी विधानसभा के ग्राम पंचायत बसंतपुर में मतदान का बहिष्कार. शाम 4...

मस्तूरी विधानसभा के ग्राम पंचायत बसंतपुर में मतदान का बहिष्कार. शाम 4 बजे तक नहीं हुआ एक भी मतदान.. जिले के अधिकारी कर रहे मान मनौवल नही माने लोग

0

 

मस्तूरी -विधानसभा क्षेत्र में रोड नहर और विद्युत आपूर्ति को लेकर ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम बसंतपुर में पिछले कई वर्षो से रोड और नहर की मांग करते हुए आ रहे है। फिर भी प्रशासन के तरफ से कोई पहल नहीं करने पर आज पूरे गांव ने एक राय होकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया है और आगे कहा कि भरारी डेम से नीचे बेल्ट के गावों मे अब तक पानी नहीं पंहुचा जबकि 2020 में पहुंच जाना था लेकिन अब तक नहीं पहुंचा और शाम 4 बजे तक ग्रामीणों ने एक भी अपना मतदान नहीं किया है।वही बसंतपुर ग्राम में 1 बूथ है जिसमे 551 पुरुष 530 महिला समेत टोटल 1081 वोटर है।इसके बाद भी अभी तक इस बूथ में एक भी वोट नही डाला गया है।
वही बूथ में तैनात कर्मचारियों ने अपना 5 वोट डालकर वोटिंग की शुरुआत हुई थी जिसके बाद पूरा बूथ सुना पड़ा है। वही क्षेत्र से तहसीलदार,जनपद सीईओ,जिले से अधिकारी मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाइश देने का प्रयास कर रहे थे।

Ro No - 13028/44

पचपेड़ी तहसीलदार माया अंचल ने बताया कि बीच बीच में ग्रामीणों द्वाराकुछ-कुछ वोटिंग की गई है लेकिन मैं आंकड़ा नहीं बता सकती कंट्रोल रूम वाले ही बता सकते है।

एस डी एम अमित सिन्हा ने भी बताया कि सिर्फ 5 वोट ही डाले गए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here