Grand procession will be taken out on the birth anniversary of Lord Shri Parshuram
रायगढ़ । ब्राम्हण सेवा समिति रायगढ़ के बैनर तले कल अक्षय तृतीया भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के पावन अवसर पर भव्य शोभा यात्रा नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर होते हुए निकाली जाएगी । ब्राम्हण सेवा समिति के अध्यक्ष विजयवीर भान शर्मा ने प्रेसवार्ता में बताया कि भगवान परशुराम ब्राह्मण समाज के आराध्य इष्ट देवता हैं।उनके प्राकट्य दिवस 10 मई अक्षय तृतीया को इस बार धूमधाम से मनाया जाएगा। परशु राममंदिर में प्रातः पूजन अर्चन के साथ शाम को भव्य शोभा यात्रा और झांकी निकाली जाएगी जो शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर होते हुए परशुराम मंदिर पहुंचेगी । अंत में महाभंडारे का भी आयोजन ब्राम्हण समाज द्वारा की गई है।
Ro No- 13047/52