Mountain of money found in Andhra Pradesh, Rs 8 crore cash recovered from a truck carrying PVC pipe
देश में लोकसभा चुनाव के तीन चरण पूरे हो चुके हैं. अब 13 मई को चौथे चरण के तहत मतदान होना है. वहीं, आंध्र प्रदेश में 13 मई को ही विधानसभा चुनावों के लिए भी मतदान होना है. इस बीच चुनाव आयोग के साथ-साथ पुलिस-प्रशासन भी सख्ती से जांच कर रहा है. इस बीच आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने यहां चेकिंग के दौरान पाइप से लदे ट्रक से करीब 8 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की है. पुलिस ने ट्रक और पैसों को जब्त करने के साथ-साथ उसमें सवार दो लोगों को भी हिरासत में ले लिया है.
लोकसभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग ने काफी सख्त रुख अपना रखा है। आयोग ने कई जगह फ्लाइंग स्क्वायड लगा रखा है, जो चुनावों में हो रहे कोई भी अनाधिकृत कार्यों को रोकना का काम कर रहा है। इस बीच आंध्र प्रदेश में चुनाव से पहले पुलिस ने एनटीआर जिले में एक अंतरराज्यीय जांच चौकी पर बड़ी मात्रा में कैश जब्त किया है।
ट्रक में मिला 8.36 करोड़ रुपये कैश
दरअसल, चौकी पर एक पीवीसी पाइप ले जा रहे ट्रक को जैसे ही पुलिस ने रोककर जांच की, तो उसके होश उड़ गए। पाइप के साथ उसे 8.36 करोड़ रुपये कैश मिला। पुलिस ने वाहनों की जांच के दौरान गरिकपाडु गांव में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना अंतर-राज्य चेक-पोस्ट पर ये पैसे जब्त किए।
ये कार्रवाई 2024 के चुनावों में सबसे बड़ी एकल नकदी जब्ती है। पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ”हमने हैदराबाद से गुंटूर जा रहे ट्रक में ड्राइवर की सीट के पीछे एक केबिन में छिपाई गई 8.36 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की।”
पुलिस के मुताबिक, चित्तूर जिले का ट्रक शेख अजीज नाम के व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है। इस बीच, पुलिस अधिक जानकारी के लिए ट्रक चालक सीएच शनमुगन (40) और क्लीनर, पी शेखर रेड्डी (24) से पूछताछ कर रही है।
नकदी विभाग में किए गए जमा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि नकदी को खजाना विभाग में जमा करने के बाद पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 41 और 102 के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि आंध्र प्रदेश में 25 लोकसभा सीटों और 175 विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक साथ चुनाव 13 मई को होंगे और परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे।
5 राज्यों में मिले थे 1760 करोड़
बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने 2023 में बताया था कि 5 राज्यों में चुनाव के ऐलान के बाद से करीब 1760 करोड़ रुपये का बेहिसाब कैश जब्त किया गया. यह 2018 में इन 5 राज्यों से मिले कैश का 7 गुना ज्यादा था. दरअसल, चुनाव आयोग राज्य और केंद्र की एजेंसियों के साथ मिलकर इस तरह की कार्रवाई को अंजाम देता है. चुनाव आयोग के मुताबिक चुनाव ऐलान के बाद एमपी, मिजोरम, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान से 1760 करोड़ रुपये से ज्यादा की जब्ती की गई है. जबकि 2018 में इन्हीं राज्यों से 239.15 करोड़ रुपये की जब्ती हुई थी.