Attack was carried out by giving betel nut worth Rs 50 thousand, three accused arrested on YouTuber Bhupendra Jogi, during interrogation told why the attack was carried out
अरेरा हिल्स थाना इलाका में रोशनपुरा के पास सरेराह यू-ट्यूबर भूपेंद्र जोगी पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुरानी रंजिश का खुलासा हुआ है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपियों ने हमला करने के लिए एक अपराधी को 50 हजार की सुपारी दी थी। आरोप है कि इनमें से एक युवक को यू-ट्यूबर भूपेंद्र जोगी बदनाम कर रहा था, जिसके कारण उसने यह योजना बनाई। सुपारी लेने और हमला करने वाले आरोपित अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
अरेरा हिल्स थाना पुलिस के अनुसार, बरखेड़ी जहांगीराबाद के रहने वाले भूपेंद्र जोगी यू-ट्यूबर हैं। वह न्यू मार्केट में रेडीमेड कपड़े की दुकान चलाते हैं। बीती सात मई को रात करीब साढ़े नौ बजे वह दुकान बंद कर स्कूटर से घर जा रहे थे। इसी दौरान रोशनपुरा के आगे बापू की कुटिया के पास स्कूटर सवार दो बदमाशों ने उन पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। चाकू उनकी पीठ के पास और हाथ पर लगा था। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी ने आरोपितों की गिरफ्तारी पर दस हजार का इनाम घोषित किया था।
स्कूटर सवार आरोपितों की तलाश में पुलिस ने आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए। इस दौरान घटना से कुछ देर पहले न्यू मार्केट स्थित भोपाल को-ऑपरेटिव बैंक के पास तीन-चार लड़के दिखाई दिए, जिनके इशारे पर भूपेंद्र पर हमला किया गया था।
3 पकड़ाए, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
फिलहाल, पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों से 3 मोबाइल, 1 बाइक भी जब्त की है, जिसे उन्होंने हमले के दौरान इस्तेमाल किया था। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी कुछ और आरोपी भी शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
CCTV से पकड़ाए आरोपी
अरेरा हिल्स पुलिस घटना स्थल और आसपास के लगे कैमरों के सीसीटीवी फुटेज देखे तो उसमें 3 से 4 लड़के न्यूमार्केट ऑपरेटिव बैंक के पास घटना के पहले चर्चा करते नजर आए थे। इनके इशारे पर दो अन्य स्कूटी सवार आरोपी मौके पर पहुंचे थे, जिन्होंने भूपेंद्र जोगी पर हमला किया था।
पकड़े गए 3 आरोपी, अन्य की तलाश जारी
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 3 संदेहियों, जिनमें 23 वर्षीय दीपांश योगी उर्फ भय्यू, नरेंद्र नगर बरखेड़ा पठानी, 26 वर्षीय शैलेंद्र योगी और 23 वर्षीय सुमित जोगी बरखेड़ी जहांगीराबाद निवासी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, अबतक की पूछताछ में तीनों आरोपियों ने कबूल कर लिया है कि उन्होंने ही भूपेंद्र पर जानलेवा हमला कराया था, जिसके लिए उन्होंने हमावरों को सुपारी दी थी।