Home छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में पहुंचे सुप्रसिद्ध कीर्तनकार कामता प्रसाद जी का हुआ आतिशी स्वागत

कार्यक्रम में पहुंचे सुप्रसिद्ध कीर्तनकार कामता प्रसाद जी का हुआ आतिशी स्वागत

0

सुधीर राठौर की क्षेत्र में हो रही है वाह वाही

मस्तूरी।बुधवार रात आशी और अथर्व के जन्मदिन के शुभ अवसर पर गरियाबंद से आए सुप्रसिद्ध कीर्तनकार कामता प्रसाद शरण को सुनने हाई स्कूल के मैदान में हजारों के भीड़ में उनके चाहने वाले श्रोता पहुंचे कीर्तनकार ने अपनी वाणी से ऐसा समां बांध की लोग वहां से उठकर जाने का नाम ही नहीं लिए और तब तक बैठे रहे जब तक कार्यक्रम चला एक तरफ दीदी माता बहनों के लिए तो दूसरी तरफ पुरुषों के लिए बैठक व्यवस्था की गई थी दोनों ही तरफ लोगों का हुजूम लगा हुआ था जिधर देखते बस लोगों की भीड़ ही नजर आती वैसे तो हमने कई बार कामता प्रसाद शरण जी को युटुब और टीवी पर देखा है पर मस्तूरी में उनका पहला कार्यक्रम था और खुद उन्होंने भी इस बात को नहीं सोचा था कि लोग मस्तूरी में उनको इतने चाहते हैं इतने उनके सुनने वाले उनको इतने देखने वाले हैं रात 10:00 बजे तक लोगों की भीड़ आती रही चाहे वह महिला हो या पुरुष बच्चे हो या बूढ़े सभी इनको सुनने के लिए बेताब थे और कार्यक्रम शुरू होते ही भीड़ इकट्ठा हो गई आयोजक नागेंद्र राठौर (सुधीर) ने भी इस कार्यक्रम को लेकर काफी तैयारी की हुई थी मालूम हो कि एक हफ्ता पहले से ही कार्यक्रम की तैयारी जोरों से चल रही थी चाहे वह बड़ी गाड़ियों से प्रचार की बात हो चाहे वह मीडिया के माध्यम से हो चाहे वह व्यक्तिगत लोगों से मिलकर सभी तरह से राठौर जी ने इस कार्यक्रम को बड़ा और भव्य बनाने कड़ी मेहनत की हुई थी और इसका परिणाम कल मिला भी लोगों का खूब रिस्पांस कार्यक्रमों को मिला तकरीबन रात 10 बजे थोड़ा स बूंदाबांदी होने लगा जिसको देखकर आयोजन नागेंद्र राठौर चिंतित हो गये और हाथ जोड़कर भगवान से विनती करने लगे हालांकि बारिश नहीं हुई थोड़ी सी बूंदाबांदी होने के बाद रुक गई तब जाकर आयोजक ने चैन की सांस ली कार्यक्रम को सफल बनाने में नागेंद्र राठौर पूरी तरह से जुटे रहे दौड़ते रहे मेहनत करते रहे,नागेंद्र राठौर बताते हैं कि वह चाहते थे कि उनके गुरुदेव पहली बार मस्तूरी आ रहे हैं तो कार्यक्रम भव्य होना चाहिए और लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में इनको सुनने देखने पहुंचे और इसके लिए ही मैंने एड़ी चोटी का जोर लगाया था मालूम हो कि कामता प्रसाद शरण जब मस्तूरी पहुंचे तो नागेंद्र राठौर के घर कार्यक्रम में आए उनके दोस्तों परिवार वालों ने जैसे सुना की कामता प्रसाद शरण घर पहुंच चुके हैं सभी उनके निवास स्थान पहुंच गए और लगातार सेल्फी का सिलसिला भी चलता रहा लोगों ने उनके साथ खूब सेल्फी भी लिया अब कामता प्रसाद शरण मस्तूरी के लिए एक आइकन बन चुके हैं और कामता प्रसाद शरण जी कहीं कार्यक्रम करने जाएंगे तब वह भी बताएंगे कि मस्तूरी के लोग उनको कितना चाहते हैं कितनी भारी मात्रा में भीड़ जुटी थी उनको सुनने और देखने के लिए मस्तूरी की जनता भी उनका कार्यक्रम सुनने देखने के बाद संतुष्ट नजर आए और कई तो यह कहते नजर आए की इनको क्षेत्र में किसी न किसी बहाने बार-बार बुलाया जाए ताकि यह लोगों को अपनी मीठी वाणी सुन कर हँसाते रहे गुदगुदाते रहे अब देखना होगा अगली बार यह शुभ अवसर कब आता है और कब कामता प्रसाद जी मस्तूरी पहुंचते है कामता प्रसाद जी स्वागत से अभुभित नजर आए।

Ro No - 13028/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here