Home Blog Durg News: दसवीं की परीक्षा में अंग्रेजी विषय में पूरक आने पर...

Durg News: दसवीं की परीक्षा में अंग्रेजी विषय में पूरक आने पर छात्रा ने दे दी जान…माता-पिता करते हैं मजदूरी

0

Durg News: Student commits suicide after getting supplementary in English subject in class 10th exam…Parents work as laborers

दुर्ग में दसवीं की परीक्षा में फेल होने से आहत छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पूरा मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है जिसके बाद पुलिस मर्ग कायम कर जांच के में जुट गई है।
दुर्ग के उरला आईएचएसडीपी आवास में रहने वाली कक्षा 10वीं की छात्रा धनेश्वरी खरे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। धनेश्वरी सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा थी बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट आने के बाद से ही धनेश्वरी उदास रहती थी मृतका दसवीं के बोर्ड एग्जाम में अंग्रेजी विषय में वो फेल हो गई थी.
घर में छात्रा अकेली थी लेकिन जब उसका भाई घर पहुंचा तो उसने देखा कि धनेश्वरी की फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। जिसके बाद उसने तुरंत पास पड़ोस के लोगों के साथ पुलिस को सूचना दी फिलहाल पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है परिजनों ने पुलिस को बताया है कि दसवीं की परीक्षा में फेल होने के बाद से ही वह परेशान और उदास रहती थी। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई है।
मोहन नगर थाना क्षेत्र के उरला में रहने वाली 16 वर्षीया छात्रा धनेश्वरी उर्फ काजल दसवीं की छात्रा थी। वह सरस्वती शिशु मंदिर दुर्ग में पढ़ाई करती थी। धनेश्वरी के माता पिता मजदूरी करते है। पिछले दिनों जारी सीजी बोर्ड के नतीजों में धनेश्वरी उर्फ काजल अंग्रेजी विषय में पूरक आई थी। जिसके बाद वह तनाव में थी।
बुधवार को छात्रा के माता–पिता मजदूरी करने गए हुए थे। छात्र का एक भाई भी है जो किसी काम से घर से बाहर निकाला था। दोपहर 1 बजे करीबन जब वह वापस आया तब उसने अपनी बहन को पंखे पर फंदा बनाकर फांसी पर लटकते हुए देखा। उसने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया पड़ोसियों ने आकर जब तक छात्रा को नीचे उतारा तब तक उसकी मौत हो गई थी। सूचना मिलते ही पहुंची मोहन नगर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा मर्ग कायम किया है।

Ro No - 13028/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here