Home Blog मजदूरों से भरी पिकअप,खाई में गिरी कुल 25 लोग थे सवार15 की...

मजदूरों से भरी पिकअप,खाई में गिरी कुल 25 लोग थे सवार15 की मौत

0

Pickup loaded with laborers fell into ditch, 25 people were on board, 15 died

कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक पिकअप खाई में गिर गई, जिसमें कम से कम 15 लोगों की मृत्‍यु हो गई। जानकारी के अनुसार, वाहन में कुल 25 लोग सवार थे।
मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि पिकअप सवार मजदूर तेंदूपत्ता तोड़कर लौट रहे थे। घटना बाहपानी ग्राम के पास हुई। पुलिस की टीम अभी घटनास्थल पर पहुंची है।

RO NO - 12784/140

सहायता में जुटा प्रशासन

डिप्टी CM विजय शर्मा ने X पर लिखा- कवर्धा में मजदूरों से भरी पिकअप वाहन पलटने से 15 लोगों के निधन की खबर अत्यंत पीड़ादायक है. मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपनों को खोया है. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिजनों की हरसंभव सहायता में जुटा है.

मजदूरों की मौत का जिम्‍मेदार कौन ?

माल वाहक वाहन में सवारियों को बैठाना अनुचित है। ऐसे में इस वाहन में सावरियों को बैठाकर क्‍यों ले जाया जा रहा था। यह बड़ा सवाल है। इस क्षेत्र में हादसे पर हादसे हो रहे हैं, इसके बाद भी क्‍यों कोई सबक नहीं लिया जा रहा है। इन 15 मजदूरों की मौत का जिम्‍मेदार कौन है ? यह बड़ा सवाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here