Home Blog Jashpur Accident News: कैटरिंग का काम कर लौट रहे ऑटो सवार 10...

Jashpur Accident News: कैटरिंग का काम कर लौट रहे ऑटो सवार 10 लोगों को हाइवा ने मारी टक्कर…दो नाबालिग बच्चों की मौत, 5 की हालत गंभीर

0

Jashpur Accident News: 10 people traveling in an auto returning after doing catering work were hit by a highway…two minor children died, condition of 5 is critical.

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में तेज तेज रफ्तार हाइवा ने सवारियों से भरी ऑटो को ठोकर मार दी। इस घटना में दो नाबालिग बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ऑटो में कैटरिंग का काम करने वाले 10 कर्मचारी सवार थे। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें उपचार के लिए अंबिकापुर में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, घटना बगीचा थाना क्षेत्र की है। बीती रात 3 बजे के बीच डूमरटोली के रहने वाले 10 लोग शादी समारोह से कैटरिंग का काम कर ऑटो में अपने घर लौट रहे थे। तभी तहसील चौक के पास एक तेज रफ़्तार हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि ऑटो के परखच्चे उड गये। घटना में 11 साल के छोटू और 14 साल के दीपेश नागेश की मौत हो गई। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

Ro No - 13028/44

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बगीचा पुलिस पहुंची और घायलों को तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा में भर्ती कराया गया। यहां से गंभीर रूप से घायलों को अंबिकापुर रेफर किया गया।
हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक फरार है, जिसकी तशास पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस ने हाइवा को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।

घायलों को अंबिकापुर किया गया रेफर

मिली जानकारी के अनुसार, जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के तहसील चौक के पास एक तेज रफ़्तार हाइवा ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे के दौरान ऑटो में कैटरिंग कर्मचारी सवार थे। इस हादसे में दो नाबालिग की बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सुचना मिलते ही मौकर पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। वहीं इस घटना के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया है।

कवर्धा में 19 लोगों ने गंवाई जान

बता दें कि, बीते सोमवार को कवर्धा जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार पिकअप पलटने से 19 लोगों की मौत हो गई। जिले के एसपी अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि की थी। हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे को लेकर राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू, पीएम मोदी और सीएम साय सहित कई नेताओं ने दुख जताया है। इस हादसे में मरने वाले सभी 19 लोगों का आज मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here