Himachal Fire News: 10 fire tenders present at the spot, sky surrounded by black smoke, massive fire in scrap warehouse in Baddi,
बद्दी के निकट ग्राम पंचायत थाना के तहत एक कबाड़ के गोदाम में आज दिन में अचानक आग लग गई। आज इतनी भयंकर थी कि उसका धुंआ जहां पूरे एरिया में फैल गया, तो वहीं प्रशासन के भी हाथ पैर फूल गए कि कहीं कोई उद्योग तो चपेट में नही आ गया। सुबह करीब 11 बजे लगी आग जांच करने पर पता चला कि यह आग खुले में बने एक कबाड में गोदाम में लगी थी, जिसके आसपास अन्य कारखाने भी स्थापित हैं। यहां पर गोदाम मालिक ने प्लास्टिक के क्रेट रखे हुए थे, वो भी जलकर राख हो गए।
फायर बिग्रेड संभाल रहीं मोर्चा गोदाम के अंदर कीमती कबाड की वस्तुओं के संग्रहण के लिए शैड भी बने हुए थे और वो भी जलकर राख हो गए। अग्रिशमन विभाग की बददी कार्यालय की गाडियों के अलावा नालागढ़ से भी गाडियां मंगवाई गई। वहीं कुछ निजी उद्योगों ने भी अपनी गाडियां भेजी। फायर अफसर बददी हेमराज ने बताया कि जैसे ही हमें सूचना मिली तो हम तुरंत स्क्रैप कपंनी एम रफ एंटरप्राईजिस थाना पहुंचे और आगे पर काबू पाना शुरु किया। कोई हताहत नहीं हुआ और आग पर काबू पाने हमारी टीम शिददत व मेहनत से लगी है और शीघ्र…
सुबह करीब 11 बजे लगी आग
जांच करने पर पता चला कि यह आग खुले में बने एक कबाड़ में गोदाम में लगी थी, जिसके आसपास अन्य कारखाने भी स्थापित हैं। यहां पर गोदाम मालिक ने प्लास्टिक के क्रेट रखे हुए थे, वो भी जलकर राख हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह आग मंगलवार 11 बजे लगी। गोदाम के अंदर प्लास्टिक के खाली नीले रंग के ड्रम भी रखे हुए और इस कंपनी का स्क्रैप का यहां पर लंबे समय से बड़ा कारोबार था।
फायर बिग्रेड संभाल रहीं मोर्चा
गोदाम के अंदर कीमती कबाड़ की वस्तुओं के संग्रहण के लिए शैड भी बने हुए थे और वो भी जलकर राख हो गए। अग्रिशमन विभाग की बद्दी कार्यालय की गाडियों के अलावा नालागढ़ से भी गाडियां मंगवाई गई। वहीं कुछ निजी उद्योगों ने भी अपनी गाडियां भेजी।
फायर अफसर बद्दी हेमराज ने बताया कि जैसे ही हमें सूचना मिली तो हम तुरंत स्क्रैप कपंनी एम रफ एंटरप्राईजिस थाना पहुंचे और आगे पर काबू पाना शुरू किया। कोई हताहत नहीं हुआ और आग पर काबू पाने के लिए हमारी टीम शिद्दत व मेहनत से लगी है। शीघ्र ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।