Lover entered the house to meet his married girlfriend, the family members gave terrible punishment to both of them, you will be shocked to know this
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक युवा जोड़े को लड़की के परिवार ने सरेआम बेरहमी से पीटा। प्रेमी के साथ डेट पर निकली लड़की को परिवार ने पकड़ लिया और रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा, घटना भितरवार थाने के अंतर्गत आने वाले देवगढ़ गांव की बताई जा रही है।
यहां एक युवा जोड़े को उनके परिवार और गांव वालों ने तालिबान जैसी सजा दी। लड़की के परिवार ने युवा जोड़े को डेट का आनंद लेते हुए पकड़ा। उन्होंने उन्हें पकड़ लिया और दोनों को एक ही रस्सी से बाँध दिया। एक तरफ लड़की और दूसरी तरफ लड़का बंधा हुआ था। लड़की को बेरहमी से पीटा गया और युवक को फर्श पर घसीटकर लात-घूंसे मारे गए। लड़की को मदद के लिए रोते हुए देखा जा सकता है।
बता दें कि भितरवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोहनगढ़ निवासी युवती की शादी दो साल पहले शिवपुरी जिले के करही में हुआ था। पति से अनबन के बाद सोना मायके में रह रही है।
25 मई शनिवार को देवगढ़ निवासी उसका प्रेमी उससे मिलने पहुंचा तो स्वजन ने उसे पकड़ लिया फिर दोनों को एक साथ रस्सी से बांधकर लात- घूंसों और लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की।
इस दौरान घटना के वक्त वहां मौजूद किसी व्यक्ति द्वारा मारपीट का वीडियो मोबाइल में बना लिया गया। इसे घटना के दो दिन बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक को बांधकर औंधे मुंह पटका हुआ है तो लड़की की भी बेरहमी से पिटाई की जा रही है।
एक मिनट 42 सेकंड के इस वीडियो में लड़की बचाने की गुहार लगा रही है तो लड़का बेसुध अवस्था में पड़ा है। कई लोग देख रहे हैं पर किसी ने भी उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की। बताया जा रहा है कि मामले में दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से घटना के कुछ देर बाद ही राजीनामा हो गया था। जिसके चलते किसी भी प्रकार की कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई।
इस संबंध में एसडीओपी जितेंद्र नगाइच ने कहा कि ये मोहनगढ़ का मामला है। 100 डायल से दोनों पक्षों को थाने लाया गया था। थाने आने पर दोनों पक्षों ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई न करने की लिखित बात कही थी। दोनों के बीच राजीनामा हो गया है।
वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
जानकारी के मुताबिक, मोहनगढ़ निवासी सोना बाथम रविवार को देवगढ़ निवासी अपनी प्रेमिका से मिलने गया था, तभी दोनों को उनके परिजनों ने पकड़ लिया और बेरहमी से पीटा। परिजनों ने उन्हें रस्सियों से बांधा और सबके सामने सजा दी। घटना के बाद युवक के परिजन भितरवार थाने गए, लेकिन पुलिस ने मामले को नजरअंदाज कर दिया और कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद ग्वालियर रेंज आईजी अरविंद सक्सेना का बयान सामने आया है। मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि पूरी घटना की संबंधित अधिकारियों द्वारा समीक्षा की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।