Home छत्तीसगढ़ मानिकपुरी पनिका समाज ब्लॉक लैलूंगा के अध्यक्ष बने बज्रदास महंत

मानिकपुरी पनिका समाज ब्लॉक लैलूंगा के अध्यक्ष बने बज्रदास महंत

0

 

सतीश शुक्ला लैलूंगा

Ro No- 13047/52

सर्वसम्मति से चुने गए सभी पदाधिकारी

लैलूंगा / लैलूंगा के जुनाडीह में मानिकपुरी पनिका कबीरपंथी समाज का निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न् हुआ। लैलूंगा ब्लॉक राठक्षेत्र के समस्त पनिका समाज की उपस्थिति में समाज द्वारा अध्यक्ष पद के लिए दो नामों पर समर्थन प्राप्त हुआ जिसमें भूकंप महंत,तुलसी दास महंत,का नाम दिया गया जहां तुलसी दास महंत ने शाररिक असमर्थः जताते हुए पद पर आसीन होने से इंकार करते हुए नाम वापसी लिया गया जिसमे राठक्षेत्र के समस्त पनिका समाज द्वारा सर्वसम्मति से अध्यक्ष बज्रदास महंत (भूकंप) को चुना गया है। इसमें उपाध्यक्ष शंकर दास,( खम्हार, झरन,भेलवाटोली,) पालकी दास,( केशला,केराबाहर ) गोपाल दास,( गमेकेला ) देवधर दास,( मुकडेगा बैस्कीमुड़ा ) सचिव,अंजनी दास महंत तथा कोषाध्यक्ष विवेक दास महंत, (संगठन मंत्री ) राजेश महंत (सह सचिव) इंदल दास महंत (मिडिया प्रभारी ) पदुम दास महंत को सर्वसम्मति से चुने गए। आगामी दिनों में सभी पदाधिकारीयों शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा चुनाव संपन्न जुनाडीह के कबीर भवन प्रांगण में किया गया सर्व प्रथम कबीर साहेब जी के छायाचित्र में दीप प्रज्ज्वलित करके चूनावी बैठक शुरू की गई इस अवसर पर राठक्षेत्र के गमेकेला,केराबाहर,केशला,कमरगा, बैस्कीमुड़ा,मुकडेगा,बगुडेगा,भेड़ीमुड़ा(अ) खम्हार,झरन,भेलवाटोली,सारसमाल,कुंजारा,मोहनपुर,सहित चारगोड़ा,लैलूंगा जुनाडीह के समाज के लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here