Home छत्तीसगढ़ ग्रामीणों के अपहरण, हत्या एवं पुलिस पार्टी पर हमला, आईडी ब्लास्ट के...

ग्रामीणों के अपहरण, हत्या एवं पुलिस पार्टी पर हमला, आईडी ब्लास्ट के अलग-अलग मामलों में 5 माओवादी गिरफ्तार

0

 

डीआरजी बीजापुर एवं थाना फरसेगढ़, तर्रेम , गंगालूर की कार्रवाई

Ro No - 13028/44

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी कि ग्रामीणों के अपहरण एंव हत्या व पुलिस पार्टी पर हमला की घटना में शामिल जनमिलिशिया सदस्य गिरफ्तार, जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 25/05/2024 को डीआरजी बीजापुर एवं थाना गंगालूर का बल मेटापाल की ओर निकली थी । अभियान के दौरान मेटापाल से 02 जन मिलिशिया सदस्यों को पकड़ा गया । कमलू पूनेम पिता रघु पूनेम उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार थाना गंगालूर जिला बीजापुर । गोपाल पूनेम पिता कोसा ऊर्फ गल्ला उम्र 35 वर्ष निवासी सावनार थाना गंगालूर जिला बीजापुर। पकड़े गये माओवादी थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत कमलू पूनेम दिनांक 08/02/2014 को पुसनार के ग्रामीण का अपहरण एवं हत्या की घटना में तथा गोपाल पूनेम दिनांक 12/02/2012 गंगालूर- मंझारपारा कच्ची रोड पर पुलिस पार्टी को क्षति पहुचाने के लिये IED प्लांट करने की घटना में शामिल था । पकड़े गये माओवादियो के विरूद्ध थाना गंगालूर में 01-01 स्थाई वारंट लंबित हैैै ।

दुसरा मामला दिनांक 27/05/2024 को थाना फरसेगढ़ की टीम द्वारा फरसेगढ़ बाजार पारा से 01 माओवादी मिलिशिया सदस्य अशोक कोरसा पिता स्व. मंगलू कोरसा उम्र 25 वर्ष निवासी कुपरेल थाना फरसेगढ़ को पकड़ा गया । पकड़ा गया माओवादी पुलिस टीम की रेकी के लिये आसपास घूम रहा था। दिनांक 15/05/2024 को सोमनपल्ली के पास थाना प्रभारी के वाहन पर IED विस्फोट कर हमला करने की घटना में शामिल था। पकड़े गये माओवादी पर पुलिस अधीक्षक बीजापुर की ओर से 10.00 हजार रुपए का ईनाम उद्घोषित है ।

तीसरा मामला दिनांक 26/05/2024 को थाना तर्रेम क्षेत्रान्तर्गत पेददागेलुर, चिन्नागेलुर, गुण्डम की ओर डीआरजी बीजापुर एवं थाना तर्रेम का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग पर निकली थी । सर्चिंग के दौरान पेद्दागेलुर से 02 माओवादियों को पकड़ा गया, जो थाना तर्रेम के अपराध क्रमांक 03/2023 के नामजद आरोपी है। ईरया कड़ती ऊर्फ बण्डु (DAKMS अध्यक्ष)पिता स्व0 चन्दरू कड़ती उम्र 35 वर्ष निवासी पेददागेलुर पटेलपारा थाना तर्रेम। लक्ष्मण फुलसुम ऊर्फ लखमा (CNM अध्यक्ष) पिता जोगा फुलसुम उम्र 29 वर्ष निवासी पेददागेलुर मेटटापारा थाना तर्रेम पकड़े गये माओवादी दिनांक 08/02/2024 को गुण्डम के जंगल में एसटीएफ एवं केरिपु पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल थे। उक्त घटना में 01 ग्रामीण की मौत हुई थी। प्रकरण में पकड़े गये दोनो माओवादियो पर छ0ग0 शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत 01-01 लाख रुपए का ईनाम घोषित है । सभी की वैधानिकक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here