Home छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोतरा में बड़े ही धूमधाम से...

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोतरा में बड़े ही धूमधाम से समर कैंप कार्यक्रम का हुआ समापन

0

रायगढ़ : जिला प्रशासन के दिशा निर्देश अनुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी बी.बाखला के निर्देशन में विद्यालय के प्राचार्य जे एल नायक , हेडमास्टर विनय मोहन पटेल एवम् कार्यक्रम संयोजक व्याख्याता वीर सिंह के कुशल नेतृत्व में 20 मई 2024 से 30 मई 2024 तक समर कैंप के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए कोतरा स्कूल में नैतिक शिक्षा, सांस्कृतिक गतिविधियां, योग शिक्षा, लेखन कला, गणित शिक्षा, मेहंदी प्रतियोगिता, प्लांट एवं उप स्वास्थ्य केंद्र का विजिट आदि विभिन्न गतिविधियां आयोजित कराई गई। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। एवं समर कैंप का लाभ उठाया। समापन दिवस के दिन विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता विजय कुमार प्रधान ने विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा एवं योग के फायदे पर विस्तृत जानकारी दी। गणित क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया। शिक्षिका रश्मि चौधरी द्वारा बालिकाओं को माहवारी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा सभी बालिकाओं को सेनेटरी पैड वितरित किया गया। विद्यार्थी ने एटीएम से पैसे निकालना एवं फोन पे के माध्यम से यूपीआई ट्रांजैक्शन कैसे करते हैं इसको सीखा। मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर विशेष जोर दिया एवम् पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए पेड़ लगाओ का संदेश मेहंदी लगाकर विद्यार्थियों ने दिया। रायगढ़ कलेक्टर की विशेष पहल से विद्यालय के 80 परसेंट से अधिक लाने वाले विद्यार्थियों को ग्रैंड मॉल रायगढ़ में श्रीकांत मूवी दिखाया गया। मूवी से सभी विद्यार्थी इंस्पायर हुए एवं जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया। कोतरा स्कूल के नौ बच्चों ने 90% से अधिक अंक अर्जित करते हुए अपने माता-पिता एवं शिक्षकों का नाम रोशन किया जिसमें होमेश पटेल ने 96.67, नूपुर पटेल ने 96.67,नेहा नारंग ने 95.50,रिया पटेल(T ) ने 95.50,उषा पटेल ने 95.17, गौरीशंकर पटेल ने 94.17,रिया पटेल (P) ने 92.83,सूरज पटेल ने 91.83,/भावना पटेल ने 90.50 प्रतिशत अंक हासिल कर कोतरा स्कूल का एक नया इतिहास रचा। समर कैंप के समापन कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ व्याख्याता सीताराम गुप्ता, राजेंद्र कुमार चौहान, उमाशंकर पटेल, यज्ञ कुमार पटेल,नंद कुमारी खमारी ,श्यामा पटेल स्वेता सिंह,सावित्री पटेल, अमीषा सिंह,मिथुन कुमार पटेल,ममता पटेल,शुभम लोहिया ,दीप्ति गुप्ता,भारत पटेल, जसिंता बरा,पी मोनिका लीला पटेल का सराहनीय योगदान रहा।

Ro No- 13047/52

– देखिये समर कैंप को लेकर शिक्षकों ने क्या कहा ?

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here