Sian Jatan clinic set up in health center Rambhantha
हितग्राहियों को किया गया सामग्री वितरण
रायगढ़, 30 मई 2024/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.के.चंद्रवंशी की उपस्थिति में आयुष्मान आरोग्य मंदिर शहरी स्वास्थ्य केंद्र रामभांठा में सियान जतन क्लीनिक लगाया गया। मौके पर सीएमएचओ द्वारा हितग्राहियों को 11 वाकिंग स्टीक, 4 व्हील चेयर, 7 वाकर का वितरण किया गया। इस अवसर आयोजन में डॉ. काकोली पटनायक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विरेन्द्र राठिया, डॉ भावना फिजियोथेरेपिस्ट, डॉ विवेक उपाध्याय नोडल अधिकारी एनपीएचसी, श्री राजेश अचार्य नेत्र सहायक अधिकारी, एवं यू.पी.एच.सी के समस्त अधिकारी/ कर्मचारी तथा क्षेत्रीय मितानिन, वृद्वजन हितग्राही, उपस्थित रहें। वृद्वजनों को योगा एवं व्यायाम कराया गया एवं आये सियान वृद्धजन हितग्राहियो को नि:शुल्क ईलाज आंख, दंत, बी.पी, शूगर का नियमित जांच किया गया।