Home Blog बृजमोहन बड़ी जीत की ओर छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों का रुझान,...

बृजमोहन बड़ी जीत की ओर छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों का रुझान, बीजेपी 10 सीट पर आगे, कांग्रेस एक सीट पर,

0

Brijmohan is on the way to a big victory, trends of 11 Lok Sabha seats in Chhattisgarh, BJP is leading on 10 seats, Congress on one seat,

रायपुर: छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर तीन चरणों में हुए वोटिंग का रिजल्ट आज आने वाला है. 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई. 7 बजे स्ट्रॉन्ग रूम खुलने के बाद 8 बजे से पोस्टल बैलट की गिनती की गई. साढ़े 8:30 बजे से ईवीएम वोटों की गिनती चल रही है. ज्यादातर सीटों पर 14 से 25 राउंड में मतों की गिनती होगी. दोपहर तक रूझान आने शुरू हो जाएंगे. 11 लोकसभा सीटों पर तीन चरणों में चुनाव हुए. 19 अप्रैल को नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा सीट, 26 अप्रैल को राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद में मतदान हुआ. तीसरे चरण में 7 मई सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट पर मतदान हुआ. छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2024 में कुल 220 उम्मीदवार मैदान में थे. रायपुर में सबसे ज्यादा 38 उम्मीदवार, बिलासपुर में 37, कोरबा में 27, दुर्ग में 25, जांजगीर-चांपा में 18, महासमुंद में 17, राजनांदगांव में 15, रायगढ़ में 13, बस्तर में 11, सरगुजा में 10 और कांकेर में 9 उम्मीदवार मैदान में रहे. CG ELECTION RESULTSताजा रुझान और रिजल्ट के लिए यहां क्लिक करें

RO NO - 12784/140

छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर अब तक की स्थिति

बस्तर लोकसभा सीट

भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप : 213416

कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा : 192742

लीड : 20674 (भाजपा)

कोरबा लोकसभा सीट

कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत : 174418

भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय : 165104

लीड : 9314(कांग्रेस)

सरगुजा लोकसभा सीट

भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज 340894

कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह 281489

लीड: 59405 भाजपा

बिलासपुर लोकसभा सीट

भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू 171380

कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव139893

लीड: 31487 भाजपा

जांजगीर चांपा लोकसभा

भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगडे़े 256498

कांग्रेस प्रत्याशी शिवकुमार डहरिया 213210

लीड: 43288 भाजपा

राजनांदगांव लोकसभा सीट:

भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय 299794 (+ 23497)

कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल

लीड: 23497 भाजपा

रायपुर लोकसभा सीट:

भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल 324404 (+ 165751)

कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय

लीड: 158653 भाजपा

बस्तर में 22716 वोटों से कांग्रेस के कवासी लखमा पीछे

दुर्ग से बीजेपी के विजय बघेल 176203 वोटों से आगे

बस्तर सीट पर बीजेपी से महेश कश्यप 22716 वोटों से आगे

बिलासपुर से बीजेपी के तोखन साहू 34220 वोटों से आगे

जांजगीर-चांपा से बीजेपी की कमलेश जांगड़े 42036 वोटों से आगे

कांकेर से बीजेपी भोजराज नाग 21764 वोट से आगे

कोरबा से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत 8945 वोटों से आगे

महासमुंद से बीजेपी की रूप कुमारी चौधरी 38703 वोटों से आगे

141967 वोटों से रायगढ़ के बीजेपी प्रत्याशी राधेश्याम राठिया आगे

संतोष पांडेय 36023 वोटों से राजनांदगांव सीट से आगे
सरगुजा सीट पर बीजेपी के चिंतामणि महाराज 78011 वोटों से आगे
रायपुर सीट से बृजमोहन अग्रवाल 198519 वोट से आगे

164760 वोटों से बृजमोहन अग्रवाल रायपुर से आगे

दुर्ग से बीजेपी के विजय बघेल 127007 वोटों से आगे
बस्तर सीट पर बीजेपी से महेश कश्यप 20482वोटों से आगे
बिलासपुर से बीजेपी के तोखन साहू 28775 वोटों से आगे
जांजगीर-चांपा से बीजेपी की कमलेश जांगड़े 43288 वोटों से आगे
कांकेर से बीजेपी भोजराज नाग 24998 वोट से आगे
कोरबा से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत 9205 वोटों से आगे
महासमुंद से बीजेपी की रूप कुमारी चौधरी 20590 वोटों से आगे
118281वोटों से रायगढ़ के बीजेपी प्रत्याशी राधेश्याम राठिया आगे
संतोष पांडेय 23497 वोटों से राजनांदगांव सीट से आगे
सरगुजा सीट पर बीजेपी के चिंतामणि महाराज 64148 वोटों से आगे
रायपुर सीट से बृजमोहन अग्रवाल 164760 वोट से आगे

पीसीसी चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान

पीसीसी चीफ दीपक बैज का कहना है कि आखिर में कांग्रेस बेहतर स्थिति में रहेगा. अभी कई सीटों पर नेक टू नेक फाइट है. गठबंधन की सरकार बन रही है. फिलहाल छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 1 तो वहीं बीजेपी 10 सीटों पर आगे है.

रायपुर से बीजेपी की बढ़त बरकरार

रायपुर लोकसभा सीट पर 4 राउंड की गिनती हो गई है. बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल को 1 लाख 58 हजार 23 वोट मिले, तो वहीं कांग्रेस के विकास उपाध्याय को 77 हजार 449 वोट मिले हैं. बृजमोहन अग्रवाल 95667 वोटों से आगे चल रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here