Home Blog एक ही रनवे पर आ गए दो विमान, उधर से लैंडिंग, इधर...

एक ही रनवे पर आ गए दो विमान, उधर से लैंडिंग, इधर से टेक ऑफ यात्रियों की हलक में अटकी जान

0

Two planes came on the same runway, landing from one side and taking off from the other, passengers’ lives in danger

मुंबई एयरपोर्ट पर शनिवार शाम को एक भीषण हादसा होने से बाल-बाल बच गया, जिसमें सैकड़ों विमान यात्रियों की जान पलक झपकते ही जा सकती थी. इसका एक खौफनाक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें एक ही रनवे पर एक विमान को उड़ान भरते और दूसरे को उसके ठीक पीछे उतरते हुए देखा जा सकता है. एक ही रनवे पर एक ही वक्त में इन दोनों विमानों का इस तरह टेक ऑफ और लैंडिंग करना बेहद खतरनाक और एक बड़ी दुर्घटना को दावत देना था. खबरों में बताया गया कि मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर एयर इंडिया और इंडिगो के विमान एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए थे.

Ro No - 13028/44

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शनिवार शाम को मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर दो विमान एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए. इंडिगो का एक विमान छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के रनवे 27 पर उतरा, जबकि एयर इंडिया का एक विमान अभी भी उड़ान भर रहा था. यह हादसा दो एयरबस A320neos के बीच हुआ.
एविएशन न्यूज से जुड़ी वेबसाइट आउटलेट सिंपल फ्लाइंग ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इंडिगो का विमान 5053 देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट (IDR) से उड़ान भरने के बाद रनवे 27 पर उतर रहा था, जबकि एयर इंडिया का विमान 657 तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (TRV) के लिए उड़ान भर रहा था.
सिंपल फ्लाइंग की रिपोर्ट में कहा गया है कि एयर इंडिया का एयरबस हवा में उड़ने में सफल रहा और बिना किसी हादसे के उड़ान भरने में सफल रहा. लेकिन उसके पायलट को शायद इस बात का पता नहीं था कि ठीक पीछे से दूसरा विमान उसके पास आ रहा है.

एयरलाइंस ने पेश की सफाई

इस पूरे मामले पर एयर इंडिया की और से सफाई आई है. जिसमें एयर इंडिया ने कहा कि “मुंबई से त्रिवेंद्रम जाने वाला AI657 विमान 8 जून को उड़ान भरने के लिए तैयार था. एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने एयर इंडिया के विमान को रनवे पर प्रवेश करने की अनुमति दे दी थी और बाद में उसे उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई. एयर इंडिया के विमान ने निर्धारित प्रक्रियाओं के अनुसार उड़ान भरना जारी रखा. एयरलाइनों को दी गई मंजूरी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अधिकारियों द्वारा जांच शुरू की गई है.”
इंडिगो ने एक बयान में कहा है कि इंदौर-मुंबई फ्लाइट के पायलट ने एटीसी के निर्देशों का पालन किया. बयान में कहा गया है, “8 जून, 2024 को इंदौर से इंडिगो की फ्लाइट 6E 6053 को मुंबई एयरपोर्ट पर एटीसी ने लैंडिंग की मंजूरी दे दी थी. पायलट इन कमांड ने एप्रोच और लैंडिंग जारी रखी और एटीसी के निर्देशों का पालन किया. इंडिगो में, यात्रियों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है और हमने प्रक्रिया के अनुसार घटना की सूचना दी है.”

दिया ये बयान

इस घटना के बाद इंडिगो का बयान सामने आया है। इंडिगो के मुताबिक, इंदौर की फ्लाइट 6ई 6053 को मुंबई एयरपोर्ट पर एटीसी द्वारा लैंडिंग की मंजूरी दी गई थी। पायलट इन कमांड ने एप्रोच और लैंडिंग जारी रखी और एटीसी के निर्देशों का पालन किया। इंडिगो के लिए यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here