Home Blog ईएमआई का बोझ कम होगा HDFC बैंक के ग्राहकों को खुशखबरी,

ईएमआई का बोझ कम होगा HDFC बैंक के ग्राहकों को खुशखबरी,

0

Good news for HDFC Bank customers, their EMI burden will be reduced

प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। बैंक ने अपने ग्राहकों को अलर्ट जारी किया है। आज यानी 9 जून और 16 जून को बैंक की कुछ सर्विस बंद रहने वाली हैं। एचडीएफसी बैंक ने ग्राहकों को मैसेज भेजकर इसकी जानकारी दी है। बैंक ने अपने ग्राहकों को ईमेल और एसएमएस के जरिए बताया है कि 9 और 16 जून को कुछ समय के लिए एचडीएफसी बैंक की मोबाइल बैंकिंग और नेटबैंकिंग सर्विस नहीं मिलेगी। ऐसे में अगर आप एचडीएफसी बैंक के ग्राहक हैं तो फटाफट अपने काम निपटा लें। ऐसा नहीं करने पर आपको दो दिन परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल बैंक ने 9 और 16 जून को एचडीएफसी बैंक से जुड़ी सर्विस के लिए सिस्टम अपग्रेड की योजना बनाई है, जिस कारण उस दौरान सेवा नहीं मिलेगी।

Ro No - 13028/44

HDFC बैंक की एमसीएलआर रेट के बारे में जानें

एचडीएफसी बैंक का ओवरनाइट एमसीएलआर रेट 8.95 फीसदी पर पहुंच गया है. बैंक के एक महीने के MCLR में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. यह 9 फीसदी पर बना हुआ है. बैंक का तीन महीने का एमसीएलआर 9.15 फीसदी हो गया है. छह महीने के लोन की अवधि का MCLR 9.30 फीसदी हो चुका है. एक साल से लेकर 2 साल के बीच एमसीएलआर 9.30 फीसदी रहेगा. इसमें 5 बेसिस प्वाइंट का बदलाव किया गया है. बैंक का दो साल का MCLR 9.30 और तीन साल का 9.35 फीसदी है. तीन साल से ज्यादा के MCLR में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.

क्या होता है MCLR?

मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट के जरिए बैंक होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन, बिजनेस लोन आदि जैसी कई तरह के लोन की ब्याज दरों को तय करता है. MCLR बढ़ने पर जहां ग्राहकों पर ईएमआई का बोझ बढ़ता है वहीं, इसके घटने पर ईएमआई का बोझ कम हो जाता है.

आरबीआई ने रेपो रेट में नहीं किया बदलाव

मौद्रिक नीति समिति बैठक में रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट फिलहाल 6.50 फीसदी पर स्थिर बना हुआ है. रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की लगातार 8वीं बैठक में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सेंट्रल बैंक की एमपीसी ने आखिरी बार फरवरी, 2023 में रेपो रेट में बदलाव किया था. तब उसे बढ़ाकर 6.5 फीसदी कर दिया गया था यानी 16 महीने से रेपो रेट एक ही स्तर पर स्थिर है.

इस समय बंद रहेगी सर्विस

आज यानी 9 जून 2024 को सुबह 3:30 बजे से 6:30 बजे तक बैंक की सर्विस नहीं मिलेगी। वहीं 16 जून को सुबह 3:30 बजे से 7:30 बजे तक बैंक की सर्विस नहीं मिलेगी। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, एचडीएफसी बैंक नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप पर कई सर्विस उपलब्ध नहीं रहेंगी। इन सर्विस में बैंक अकाउंट से जुड़ी सर्विस, बैंक अकाउंट में जमा, फंड ट्रांसफर से जुड़ी आईएमपीएस, एनएफटी, आरटीजीएस सेवाएं नहीं मिलेंगी। इसी के साथ बैंक पासबुक डाउनलोड, एक्सटरनल मर्चेंट पेमेंट सर्विस, तुरंत अकाउंट खोलना, यूपीआई पेमेंट जैसी सर्विस बंद रहेंगी।

पहले भी बंद रही हैं सेवाएं

इससे पहले भी एचडीएफसी बैंक में निर्धारित मेंटनेंस की वजह से सर्विस बंद रही हैं। बैंक की ओर से पहले से ही ग्राहकों को मैसेज और ईमेल के जरिए एलर्ट भेजकर इसकी जानकारी दे दी जाती है। जिससे ग्राहकों को किसी तरह की कोई समस्या न हो। ग्राहक पहले से ही अपने जरूरी काम निपटा सकें। इस बार भी बैंक ने पहले से जानकारी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here