The father made this serious allegation, the dead body of the married woman was found hanging from a sari noose inside the house
संग्रामपुर थाना क्षेत्र के डेहरा गांव में शुक्रवार सुबह की विवाहिता का कमरे के अंदर साड़ी के फंदे से लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के परिजनों की मौजूदगी में शव को फंदे से उतारकर कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वही मृतका के पिता ने पति और सास पर दहेज के लिए हत्या कर शव को साड़ी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही पति-पत्नी में विवाद होता रहता था और बीते 16 मई की रात्रि को पति और सास ने विवाहिता की पिटाई की थी। विवाहित ने संग्रामपुर थाने में पति और सास पर हत्या का प्रयास व मारपीट की तहरीर दी थी।
पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के डेहरा गांव का है। जहाँ शुक्रवार की सुबह गाँव निवासी ज्योति तिवारी का घर के अंदर साड़ी के फंदे से लटका हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने घटना को जानकारी मृतका के परिजनों को दी जिसके बाद मौके पर पहुँचे परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका ज्योति तिवारी प्रतापगढ़ जिले के अंतू थाना क्षेत्र के गडवारा गांव की रहने वाली थी जिसकी शादी 29 मई 2018 को डेहरा गांव के रहने वाले कुलदीप तिवारी के साथ हुई थी। मृतका के एक 4 साल का बेटा भी है। शादी के बाद से ही दोनों में आये दिन विवाद होते रहते थे।
कुछ दिन पहले ही मुकदमा हुआ था दर्ज
मृतका ज्योति तिवारी प्रतापगढ़ जिले के अंतू थाना क्षेत्र के गढ़वारा गांव की रहने वाली थी जिसकी शादी 29 मई 2018 को डेहरा गांव के रहने वाले कुलदीप तिवारी के साथ हुई थी.मृतका के एक साढ़े तीन साल का बेटा भी है.शादी के बाद से ही दोनों में आये दिन विवाद होते रहते थे.मृतका के पिता ने पति और सास पर दहेज के लिए हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही पति-पत्नी में विवाद होता रहता था और अभी 15 दिन पहले ही पति और सास ने मृतका की लाठी डंडो से पिटाई की थी. जिसके बाद थाने में पति और सास के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था.
‘पति बुलेट बाइक और पैसे की करता था मांग’
मृतका के पिता लाल मणि पांडेय ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 2018 में की थी, जिसके बाद पति बुलेट और पैसे की मांग करता था.15 दिन पहले भी पति और सास ने उनकी बेटी को मारा जिससे उसके सर में गंभीर चोटें आई थी और थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ था.आज सुबह पड़ोसियों से सूचना मिली कि ऐसी घटना हो गई है जिसके बाद वो थाने पहुँचे और पुलिस को सूचना देने के बाद यहां पहुँचे तो देखा कि उनकी बेटी का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ है.
पति और सास बुलेट बाइक और पैसे के लिए करते थे प्रताड़ित
मृतका के पिता लाल मणि पांडेय ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 2018 में की थी जिसके बाद पति और सास बुलेट बाइक और पैसे की मांग करते थे।15 दिन पहले भी पति और सास ने उनकी बेटी को मारा जिससे उसके सर में गंभीर चोटें आई थी और थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ था।आज सुबह पड़ोसियों से सूचना मिली कि ऐसी घटना हो गई है जिसके बाद वो थाने पहुँचे और पुलिस को सूचना देने के बाद यहां पहुँचे तो देखा कि उनकी बेटी का शव कमरे में साड़ी के सहारे फंदे पर लटका हुआ है।
संग्रामपुर थाना प्रभारी ईश नारायण मिश्र ने बताया कि विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की कार्रवाई की जा रही है। मृतका के पिता की तहरीर मिली हैं। घटना की जांच पड़ताल व कार्यवाही की जा रही है।