Home Blog विष्णु सरकार का सुशासन ..महतारी वंदन योजना के तहत सम्मान समारोह आयोजित

विष्णु सरकार का सुशासन ..महतारी वंदन योजना के तहत सम्मान समारोह आयोजित

0

Good governance of Vishnu government… felicitation ceremony organized under Mahtari Vandan Yojana

जिले के 01 लाख 85 हजार पात्र महिलाओं को प्रतिमाह लगभग 18 करोड़ रुपये की राशि की हो रही अंतरित

Ro No- 13047/52

उत्तर बस्तर कांकेर 23 दिसम्बर 2024/ राज्य शासन का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में विभिन्न विभागों द्वारा सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार कांकेर जिले की सभी तीनों विधानसभा के मुख्यालयों में आज महतारी वंदन योजना से लाभांवित महिलाओं का सम्मान किए जाने हेतु समारोह का आयोजन किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि विधानसभा मुख्यालय अंतागढ में आयोजित कार्यक्रम में सांसद श्री भोजराज नाग तथा विधायक श्री विक्रम उसेण्डी की उपस्थिति में महतारी वंदन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसी प्रकार जिला मुख्यालय कांकेर में न्यू कम्युनिटी हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में विधायक श्री आशा राम नेताम, जनपद अध्यक्ष श्री रामचरण कोर्राम सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कांकेर विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से महतारी वंदन योजना से लाभांवित महिलाएं शामिल होकर अपने अनुभव भी साझा किया। इसके तहत् महिलाओं ने योजना से प्राप्त राशि का उपयोग स्वयं तथा परिवार के लिए किये जाने की बात कही तथा इस राशि को कठिन समय में प्रदान करने के लिए श्री मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया। विधायक श्री आशाराम नेताम ने इस योजना से लाभांवित महिलाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा इस राशि का उपयोग स्वयं तथा परिवार के बेहतरी के लिए करने का आव्हान भी किया। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए सभी पात्र हितग्राहियों को इनसे लाभान्वित करने की अपील भी की। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को बाल विवाह मुक्त तथा नशा मुक्त भारत के तहत् शपथ भी दिलाई। जनपद अध्यक्ष ने भी महतारी वंदन योजना की प्रशंसा करते हुए इसे राज्य शासन द्वारा महिलाओं के हित में चलाई जा रही विशेष योजना का हिस्सा बताया। कार्यक्रम के दौरान महतारी वंदन योजना से लाभ प्राप्त करने वाली महिलाओं को शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर आधार शिविर तथा इण्डिया पोस्ट पैमेन्ट बैंक का शिविर भी लगाया गया था, जिसके माध्यम से हितग्राहियों ने स्वयं का आधार अपडेट कराया, 06 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का आधार बनवाया गया तथा इण्डिया पोस्ट पैमेन्ट बैंक में महतारी वंदन योजना का खाता भी खोला गया। इस दौरान महतारी वंदन योजना की हितग्राही महिलाओं को ’’विष्णु की पाती’’ का वितरण भी किया गया, जिसे पढ़कर महिलाओं ने प्रसंन्नता जाहिर की।
उल्लेखनीय है कि कांकेर जिले में महतारी वंदन योजना के तहत् प्रतिमाह लगभग 1.85 लाख महिलाओं को लाभांवित करते हुए उनके खातों में प्रतिमाह लगभग 18 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की जा रही है। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी सहित पर्यवेक्षक तथा बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं उपस्थित थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here