Home Blog मामा के पास दौड़े आए बच्चे, लेने लगे सेल्फी, दिल्ली-भोपाल ट्रेन में...

मामा के पास दौड़े आए बच्चे, लेने लगे सेल्फी, दिल्ली-भोपाल ट्रेन में अचानक दिखे शिवराज, केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार भोपाल आ रहे शिवराज सिंह चौहन,

0

Children ran to their uncle and started taking selfies, Shivraj was suddenly seen in Delhi-Bhopal train, Shivraj Singh Chouhan is coming to Bhopal for the first time after becoming a Union Minister,

नई दिल्ली. नई दिल्ली से भोपाल जाने वाली एक ट्रेन में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को देखकर लोग अचरज में पड़ गए. मगर जल्द ही मामा कहे जाने वाले शिवराज सिंह ने अपने मधुर बर्ताव से सभी को सहज कर दिया और लोग उनसे घुलने-मिलने लगे. इसके बाद बारी बच्चों की आई, जिन्होंने उनके साथ सेल्फी खिंचवाई. दिल्ली से भोपाल के रास्ते में जगह- जगह बीजेपी के नेताओं ने शिवराज सिंह चौहान का जोरदार स्वागत किया. आज भोपाल में भी शिवराज सिंह चौहान का स्वागत बीजेपी के कार्यकर्ता करेंगे.
इसके बारे में एक्स पर एक पोस्ट में शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि आज नई दिल्ली से ‘शताब्दी एक्सप्रेस’ ट्रेन में यात्रा कर रहा हूं. इस दौरान यात्रा का अनुभव अत्यंत आनंददायक है. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन तथा रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव जी के विजन से भारतीय रेल प्रबंधन और संचालन के सभी क्षेत्रों में युगांतरकारी परिवर्तनों का साक्षी बन रही है. भारतीय रेल की तेज गति न्यू इंडिया की बढ़ती जरूरतों को पूरा कर यात्रियों के सफर को किफायती, सुरक्षित और आरामदायक बनाने के लिए निरंतर कार्यशील है.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ट्रेन के सफर का अपना अलग आनंद है, कुछ घंटों के सफर में सहयात्रियों के साथ आत्मीय रिश्ता बन जाता है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज राजधानी भोपाल पहुंचेंगे. चौहान ने 11 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए मंत्रिमंडल में केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री का कार्यभार संभाला था. उन्हें ग्रामीण विकास मंत्रालय का प्रभार भी दिया गया है. वरिष्ठ भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान अपने तीन दशक से अधिक लंबे राजनीतिक जीवन में पहली बार केंद्रीय कैबिनेट मंत्री बने हैं.

RO NO - 12784/140

मुरैना में हुआ भव्य स्वागत

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली से शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से भोपाल आ रहे हैं। भोपाल पहुंचने से पहले उनका मुरैना में भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ फूल माला पहनाकर स्टेशन पर उनका स्वागत किया। इसके अलावा आगरा में भी शिवराज सिंह का स्वागत किया गया। जानकारी के मुताबिक शिवराज सिंह का स्वागत बीना और रतलाम स्टेशन पर भी किया जाएगा।

बीजेपी कार्यालय समेत शहर के अलग-अलग स्थानों पर होगा स्वागत

केंद्रीय मंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान के प्रथम भोपाल आगमन को ऐतिहासिक बनाने तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में भोपाल रेलवे स्टेशन सहित शहर के 65 से अधिक जगहों पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इसमें अलग-अलग क्षेत्र के विधायक, सांसद और बीजेपी के नेता फूल माला पहनाकर उनका स्वागत करेंगे। शाम 5:00 बजे बीजेपी कार्यालय में एक समारोह रखा गया है जिसमें सीएम मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और पार्टी के अन्य पदाधिकारी इन 6 मंत्रियों का स्वागत करेंगे।

शाम तक भोपाल पहुंचेंगे बाकी के मंत्री

केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान, दूरसंचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक और जनजातीय कार्य विभाग के राज्यमंत्री दुर्गादास उईके, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर और मप्र से राज्यसभा सांसद व सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री एल. मुरुगन सभी रविवार शाम 5 बजे के पहले भोपाल पहुंचेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here