Home Blog तोखन साहू से विधायक दिलीप लहरिया ने मुलाकात कर केंद्र सरकार में...

तोखन साहू से विधायक दिलीप लहरिया ने मुलाकात कर केंद्र सरकार में राज्य मंत्री बनाए जाने पर दी बधाई

0

MLA Dilip Lahariya met Tokhan Sahu and congratulated him on being made a Minister of State in the Central Government

मस्तूरी। बिलासपुर के नवनिर्वाचित सांसद तथा केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू से बिलासपुर में मस्तुरी विधायक दिलीप लहरिया ने मुलाकात कर केंद्र सरकार में राज्य मंत्री बनाए जाने पर बधाई दी, विधायक दिलीप लहरिया ने केन्द्रीय राज्यमंत्री से चर्चा के दौरान प्रदेश सहित बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में केंद्र की योजनाओ को लागू कर प्रदेश की विकास में योगदान देने की बात कही साथ ही कांग्रेस विधायको ने राजनितिक भेदभाव से दूर होकर समूचे प्रदेश के विकास में सहयोग करने की अपील की|

Ro.No - 13259/156

केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू से चर्चा के दौरान दिलीप लहरिया ने कहा कि बिलासपुर संभाग में कांग्रेस के विधायक है मगर राजनितिक विद्वेष को अलग रखकर मस्तुरी विधानसभा सहित कांग्रेस विधायको के विधानसभा क्षेत्रो में केंद्र की योजनाओ को प्रमुखता से लागू कर विकास की पहल करने की अपील की वही केन्द्रीय राज्यमंत्री से प्रदेश में अनियमित रेल परिचालन के लिए भी केंद्र सरकार के समक्ष पक्ष रखकर सुगम रेल परिचालन कराने की मांग की ताकि प्रदेशवासियों को रेल आवागमन में सुलभ सुविधा उपलब्ध हो सके| इस दौरान कोटा विधायक भी उपस्थित रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here