International Yoga Day organized in Agriculture College
उत्तर बस्तर कांकेर, 21 जून 2024/ रामप्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, सिंगारभाट में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर कर योग के उद्देश्य को लोगों तक पहुंचाने का संदेश दिया गया। साथ ही योगासन कर लोगों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने का संदेश दिया गया। अधिष्ठाता डॉ. एन.के. रस्तोगी ने अपने उद्बोधन में योग की अवधारणा पर प्रकाश में डालते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ कार्यालयीन स्टाफ एवं छात्रों को मानसिक और शारीरिक अवसाद से बचने के लिए योग को दैनिक जीवन में अपनाने की अपील की गई। उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ योग को भी आवश्यक बताया। प्रभारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. पी.के. नेताम ने मनुष्य जीवन में योग की अहम भूमिका को बताते हुए नित्य दिवस योग करने की सलाह दी और कहा कि शारीरिक विकार को दूर करने एवं निरोग जीवन के लिए योग आवश्यक है। कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापकगण, महाविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारीगण, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक व छात्र-छात्राओं ने योगासन किया।
इसी प्रकार आयुष योगा वेलनेस सेंटर कांकेर में पांच दिवसीय योग शिविर का आज समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक एवं नागरिकगण शामिल थे। योग प्रशिक्षण डॉ. पुष्पा धु्रव के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न योगासन एवं प्राणायाम कराया गया।