मुंगेली जिला से हरजीत भास्कर की रिपोर्ट
= नगर पालिका मुंगेली के सब इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी
मुंगेली – कलेक्टर राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में आमजनों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। उन्होंने कहा कि बड़ी उम्मीद से लोग अपनी समस्याओं को लेकर जनदर्शन में पहुंचते हैं। सभी अधिकारी आमजनों की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ निराकरण करना सुनिश्चित करें। जनदर्शन में एक व्यक्ति द्वारा नगर पालिका मुंगेली अंतर्गत किए गए विभिन्न कार्यों के लंबित भुगतान के संबंध में शिकायत की गई। उन्होंने बताया कि कार्य का समय पर मूल्यांकन नहीं होने के कारण उनका भुगतान लंबित है। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित सब इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी तरह लोरमी विकासखण्ड के ग्राम मोहबंधा के ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन के तहत पाईप लाईन बिछाने से क्षतिग्रस्त हुए सड़क की शीघ्र मरम्मत कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। इस पर कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम मर्राडबरी के टीकमसिंह ने बताया कि वह अभिलेख, बी-1 दुरूस्त कराने आए हैं। कलेक्टर ने एसडीएम मुंगेली को उक्त आवेदक की समस्या का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा पटवारियों के कार्य में लापरवाही के वजह से कई आवेदक अभिलेख में त्रुटि सुधार का आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचते हैं, ऐसे पटवारियों पर सख्ती से कार्यवाही करें, ताकि आमजनों को राजस्व संबंधी समस्या के निराकरण के लिए कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े। जनदर्शन में ग्राम घुठेली के दिलीप ने शौचालय निर्माण कराने, तिलकवार्ड मुंगेली के रामसिंह बर्मन ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, पथरिया विकासखण्ड के ग्राम गंगद्वारी के ग्रामीणों ने गौठान को अतिक्रमण से मुक्त कराने, लोरमी विकासखण्ड के ग्राम भस्करा निवासी गावेर्धन साहू ने विद्युत कनेक्शन दिलाने, ग्राम उदका के सनम कुर्रे ने मुख्यमंत्री श्रमिक औजार सहायता योजना का लाभ दिलाने, ग्राम जरहागांव की प्रीतम कुमारी ने प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना का लाभ दिलाने, ग्राम उजियारपुर के जगदीश प्रसाद ने जमीन का सीमांकन कराने, ग्राम बांधी के सरपंच व ग्रामीणों ने स्कूल जतन योजना के तहत शासकीय प्राथमिक शाला का मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण कराने, ग्राम केहरपुर के ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर को दुरूस्त कराने, ग्राम पौनी की अहिल्या भुवाल ने रबी फसल की ओलावृष्टि से हुई क्षति की राशि दिलाने सहित अन्य आवेदकों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन सौंपे। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय, संयुक्त कलेक्ट अजीत पुजारी, श्रीमती मेनका प्रधान एवं गिरीश रामटेके, एसडीएम मुंगेली श्रीमती पार्वती पटेल, पथरिया एसडीएम भरोसाराम ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।