A subdivision level workshop was organized in Malkharoda regarding the new law to be implemented from July 1
सक्ती। मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार एक जुलाई से लागू होने वाले नवीन कानून के लिए जागरूकता लाने प्रदेशभर में कार्यशाला आयोजित की जा रही हैl इसी तारतम्य में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में 1 जुलाई से लागू होने वाले नये कानून को लेकर मालखरौदा जनपद पंचायत सभाकक्ष में आज अनुविभाग स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई l कार्यशाला में 1 जुलाई 2024 से लागू होने वाले भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के बारे में निर्धारित ट्रेनरों द्वारा पीपीटी के माध्यम से विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई l
कानून में समयानुकूल परिवर्तन एक नियमित प्रक्रिया हैं उससे सशंकित होने के बजाय उसे आत्मसात कर समुचित परिपालन सुनिश्चित करना हम सबका दायित्व है, यह बात उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने आज नवीन कानून जागरूकता कार्यशाला में वक्ता के आसंदी से बताते हुए कहा कि हर नई चीज या कानून बिना पर्याप्त जानकारी के असहज और कठिन लगती है पर जैसे ही उसका ज्ञान हासिल कर आत्मसात कर लेते हैं वह उतना ही सहज और सरल प्रतीत होता है अतः हम सब इन नए कानूनों से विचलित होने के बजाय इसका भलीभांति अध्यन कर परिपालन सुनिश्चित करें यही हम सबका दायित्व है। कार्यक्रम के दौरान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनीष कुंवर और नगर निरीक्षक सुनीता नाग बंजारे ने भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों की जानकारी दिया तो वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष शर्मा ने भारतीय दण्ड संहिता तथा नवीन कानून भारतीय न्याय संहिता का तुलनात्मक विश्लेषण करते हुए बताया कि नवीन कानून में सर बातों को शामिल कर उससे संक्षिप्त और सरल बनाने का प्रयास किया है। पश्चात निरीक्षक जितेंद्र कोशले ने प्रोजेक्टर के माध्यम से नवीन कानून को विस्तार से बताया।
अनुविभागीय दंडाधिकारी रुपेंद्र पटेल ने कार्यक्रम के समापन पर आयोजन को सफल बनाने के लिए उपस्थित सम्मानित जनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अतिथि वक्ताओं के प्रति साधुवाद प्रगट किया। आज के इस कार्यशाला में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मालखरौदा रूपेंद्र पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती मनीष कुंवर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी मालखरौदा सी के आदिले , मालखरौदा तहसीलदार संजय मिंज, मालखरौदा थाना प्रभारी राजेश पटेल, अड़भार चौकी प्रभारी कमल मैरिषा, विभिन्न पार्टी के कार्यकर्तागण, अधिवक्तागण, पत्रकारगण, जनपद पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सरपंच, ग्राम पंचायत सचिव, करारोपण अधिकारी, उपअभियंता, तकनीकी सहायक, जनपद स्टाप एवं सक्रीय महिला (एनआरएलएम) आदि शामिल हुये।