Sensex and Nifty touched the highest level, the stock market again made a new record, Sensex crossed 79000 for the first time,
नई दिल्ली। 27 जून 2024 (गुरुवार) को स्टॉक मार्केट लाल निशान पर खुला है। पिछले दो सत्र से जारी तेजी के बाद आज बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिली है। बुधवार को बाजार ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ था।
आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 124.05 अंक या 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 78,550.20 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 34.00 अंक या 0.14 फीसदी की नरमी के साथ 23,834.80 पर पहुंच गया।
टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
निफ्टी पर अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, डॉ रेड्डीज लैब्स और टाटा स्टील के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि श्रीराम फाइनेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस और टेक महिंद्रा लाल निशान पर हैं।
सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, मारुति, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और नेस्ले के शेयर में भारी गिरावट आई है, जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
ग्लोबल मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग गिरावट में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए।
एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 3,535.43 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत गिरकर 85.07 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
रिकवरी मोड में रुपया
डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे चढ़कर खुला है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय करेंसी 83.56 पर खुली और शुरुआती सौदों में डॉलर के मुकाबले 83.49 पर कारोबार करने के लिए आगे बढ़ी, जो अपने पिछले बंद स्तर से 8 पैसे की वृद्धि दर्ज करती है। पिछले सत्र में यानी बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे टूटकर 83.57 पर बंद हुआ।
सुस्त शुरुआत के बाद अचानक आई तेजी
शेयर बाजार (Share Market) में तेजी का सिलसिला जारी है. गुरुवार को मार्केट ओपन होने के साथ बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 78,674.25 की तुलना में मामूली गिरावट के साथ 78,758.67 के लेवल पर ओपन हुआ था, लेकिन कुछ देर सुस्ती में कारोबार करने के बाद इसमें अचानत तेजी आई और 150 अंक से ज्यादा उछलकर BSE Sensex ने रिकॉर्ड बनाते हुए 79,000 का स्तर पहली बार पार कर लिया. इसने 79,033.91 का नया ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया.
सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी ने भी बीते कारोबारी दिन की अपनी क्लोजिंग 23,868.80 से मामूली बढ़त लेते हुए 23,881.55 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत की, लेकिन फिर अचानक इसमें भी उछाल आ गया और ये 23,974.70 के नए शिखर पर पहुंच गया.
इन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी
शेयर बाजार ने जहां नया मुकाम हासिल किया है, तो वहीं कुछ शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने मार्केट को जबरदस्त सपोर्ट दिया है. इनमें सबसे आगे अल्ट्राटेक सीमेंट है, जिसका शेयर खबर लिखे जाने तक Ultratech Share 3.16 फीसदी चढ़कर 11,502.35 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा JSw Steel Share 1.53 फीसदी की तेजी लेकर 933.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा Reliance, Kotak Bank, HUL, Tata Steel, ICICI Bank, Bjaja Finance, Axis Bank, Infy, NTPC और Tata Motors के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे.
Reliance शेयर 3000 रुपये के पार
एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस का शेयर लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ कारोबार कर रहा है और Reliance Share Price 3000 रुपये के पार निकल गया है. RIL Stock मार्केट ओपन होने पर 3027.50 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ और बाजार में तेजी के बीच ये 3073 रुपये के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. शेयर में दो दिनों से जारी तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Reliance Market Cap) फिर 20 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है.