Home कांकेर विधायक ने किया पीडीएस गोदाम का लोकार्पण

विधायक ने किया पीडीएस गोदाम का लोकार्पण

0

 

कांकेर विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक आशाराम नेताम ने शुक्रवार को नरहरपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत देवगांव में ग्रामवासियों की मौजदूगी में रीति रिवाज से पुजा अर्चना कर नवनिर्मित पीडीएस गोदाम का लोकार्पण किया ।लोकार्पण करते हुए मुख्य अतिथि विधायक आशाराम नेताम ने कहा कि पिछडे क्षेत्रों का समुचित विकास करना ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनकी सरकार की मंशा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में पूरे प्रदेश भर में समुचित विकास के लिए हर सम्भव समर्पित है। पूरे प्रदेश का समुचित विकास के लिए समर्पित रहने की बात कही गयी है। ग्रामीणों ने जताया विधायक आसाराम नेताम का आभार ,ग्रामवासियों ने कहा कि जब से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश और केंद्र में सरकार बनी है। तब से प्रदेश सहित जिले में भी जमकर विकास हो रहा है । ग्रामीणों की मांगे धरातल पर पूर्ण होने के बाद देवगांव पंचायत के समस्त ग्रामवासियों ने विधायक नेताम को धन्यवाद और प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है । इस दौरान ग्राम के सरपंच अखिलेन्द्र नेताम, भरत मटियारा ,नंदू ओझा,रामचरण कोर्राम, मनेसिंह कावड़े व भाजपा कार्यकता उपस्थित रहे ।

RO NO - 12784/140

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here