Home छत्तीसगढ़ बोरजे मनगोडा बीच पुल धराशाही पंचायत की मांग नहीं हुआ पूरा वैकल्पिक...

बोरजे मनगोडा बीच पुल धराशाही पंचायत की मांग नहीं हुआ पूरा वैकल्पिक व्यवस्था का मिला अब आश्वासन

0

 

क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व अधिकारी पहुंचे स्थिति कर लिया जायजा

RO NO - 12784/140

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – जिले के तोयनार जिला पंचायत में 27 जून 2024 की पिछली रात की बारिश ने मचाया तांडव तेज बारिश ने पीएमजीएसवाय के सड़क पर बनी एक पुलिया को किया धराशाही, वही दूसरी पुलिया में मिट्टी का हुआ कटाव । आपको बता दें पूरा मामला जिला पंचायत तोयनार के मनगोडा वा बोरजे के बीच पुलिया टुटा टुकड़ों में नजर आ रहा है। वही बोरजे पंचायत अंतर्गत ही दुसरा कोतापाल के पास पुलिया की एक तरफ मिट्टी का कटाव हुआ। इस संबंध में ग्राम पंचायत के नागरिक पूर्व सरपंच रमेश यालम से जब फोन पर बात हुई तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में पिछली रात की हुई तेज बारिश के वजह से पुलिया धराशाही हुआ है । वहीं दूसरी जगह पुलिया मिट्टी का कटाव हुआ इसकी जानकारी मैंने अपने क्षेत्र के नेत्री जिला पंचायत सदस्य नीना रावातिया उददे को जिस पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ हेमंत नंदनवार को जानकारी दी साथ ही जनपद पंचायत सीईओ गीत कुमार सिन्हा दिया गया । जानकारी मिलते ही जिला पंचायत सदस्य वा जिला सीईओ जनपद सीईओ मौके में पहुंचे वर्तमान स्थिति का जायजा लेते जिला सीईओ ने जिम्मेदार अधिकारी को वैकल्पिक व्यवस्था के लिए निर्देशित किया। धनोरा, तोयनार बोरजे के आसपास के कुछ क्षेत्र प्रभावित होगा आवागमन । ग्रामीण बताते हैं कि जो पुलिया बाह गया पिछले साल भी नया मांग किया गया था जर्जर के जगह नया पुलिया कि अब तक पूरा नहीं हुआ बारिश के दिनों अब दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। अब आश्वासन मिला कब तक पूरा होगा देखने वाली बात होगी आगे उनका क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य नीना रावातिया उददे क्षेत्र की मांग वा और समस्या पर हमेशा तत्पर रहती है। इस दौरान क्षेत्र के ग्रामीण , जनप्रतिनिधि , अधिकारी, इंजीनियर, SDO आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here