Home Blog भारी बारिश के बाद दो दिन से थे बंद, एम्स ट्रॉमा सेंटर...

भारी बारिश के बाद दो दिन से थे बंद, एम्स ट्रॉमा सेंटर में सभी ऑपरेशन थियेटर, दिल्ली AIIMS में मेडिकल सेवाएं बहाल,

0
xr:d:DAFvsteutwA:12,j:6289681181815015033,t:23092805

All operation theatres in AIIMS Trauma Centre were closed for two days after heavy rains, medical services restored in Delhi AIIMS,

नई दिल्ली। एम्स ट्रॉमा सेंटर में दो दिन बाद सभी ऑपरेशन थियेटर चालू कर दिए गए हैं। इससे ट्रॉमा सेंटर में रविवार सुबह से हादसा पीड़ितों की सर्जरी शुरू कर दी गई है। एम्स का ट्रॉमा सेंटर दिल्ली में हादसा पीड़ितों के इलाज का सबसे बड़ा सेंटर है।
इस वजह से ट्रॉमा सेंटर पर हादसा पीड़ितों के इलाज का बड़ा दारोमदार होता है। इसलिए एम्स ट्रॉमा सेंटर में दोबारा ऑपरेशन थियेटर शुरू होने से हादसा पीड़ितों को बड़ी राहत मिलेगी। 28 जून को दिल्ली में हुई रिकॉर्ड भारी बारिश के कारण एम्स ट्रॉमा सेंटर के बेसमेंट और भूतल पर ओटी ब्लाक के पास पानी भर गया था।

Ro No - 13028/44

टाल दी गई थी पहले से प्लान सभी सर्जरी

ट्रॉमा सेंटर के बेसमेंट में बिजली के भारी उपकरण है। इस वजह से सुरक्षा के लिए बिजली के उपकरणों को बंद कर दिया गया था। लिहाजा, ट्रॉमा सेंटर के एयर कंडिशन व पांच ऑपरेशन थियेटर बंद दिए गए थे। इस वजह से ट्रॉमा सेंटर के मुख्य ओटी ब्लॉक में पहले से प्लान सभी सर्जरी टाल दी गई थी।
मुख्य ओटी ब्लॉक में इमरजेंसी ट्रॉमा सर्जरी भी नहीं हो पाई थी। ट्रॉमा सेंटर के पहले तल पर मौजूद एक ओटी का संचालन कर सिर्फ चार मरीजों की इमरजेंसी सर्जरी की गई थी। इसके अलावा ट्रॉमा सेंटर में पहुंचने वाले ज्यादातर मरीजों को सफदरजंग अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था।

29 जून को ट्रॉमा सेंटर के बेसमेंट से निकाला गया पानी

इससे हादसा पीड़ितों का इलाज प्रभावित हुआ था। 29 जून को ट्रॉमा सेंटर के बेसमेंट से पानी निकाल दिया गया था, लेकिन सुरक्षा कारणों से दूसरे दिन भी पांच ऑपरेशन थियेटर बंद रखे गए थे।
एम्स के मीडिया डिविजन की प्रभारी डॉ. रीमा दादा ने कहा कि सुबह साढ़े सात बजे ट्रॉमा सेंटर के सभी ऑपरेशन थियेटर व ट्रॉमा इमरजेंसी को दोबारा शुरू कर दिया गया है। इससे ट्रॉमा सेंटर के ऑपरेशन थियेटर में हादसा पीड़ितों की सर्जरी शुरू कर दी गई है।

एम्स की ओर से 27 और 28 जून को हुई सर्जरीज का जारी डेटा

सर्जरी

27 जून को 364 सर्जरी

28 जून को 347 सर्जरी

एम्स में ओपीडी

27 जून को 12426 मरीज, एम्स ट्रामा सेंटर में 229 मरीज आए

28 जून को 10553 मरीज, एम्स ट्रामा सेंटर 29 मरीज आए

एम्स में भर्ती

27 जून को 1099 मरीज भर्ती

28 जून को 1028 मरीज भर्ती

इमरजेंसी सेवा

27 जून को मुख्य भवन- 453 मरीज, ट्रामा- 207 मरीज

28 जून को मुख्य भवन- 415 मरीज, ट्रामा- 61 मरीज

शनिवार को कैसे हैं हालात?

शुक्रवार को हुई बारिश के बाद आज शनिवार को हालात थोड़े बेहतर नजर आ रहे हैं, दिल्ली में आज धूप निकली हुई है और एम्स अस्पताल में जो पानी भरा था, उसे निकाला जा रहा है. एम्स अस्पताल मीडिया सेल की इंचार्ज डॉक्टर रीमा दादा ने बताया कि कल पूरी दिल्ली में ही भारी बरसात थी, एम्स अस्पताल के भी कई केंद्रो में पानी भर गया था जिसके चलते हमें कई ऑपरेशन थिएटर बंद करने पड़े. ट्रॉमा सेंटर में पानी भरने के चलते कोई शार्ट सर्किट ना हो इसलिए ऑपरेशन थिएटर बंद करने पड़े लेकिन जो लाइफ थ्रेटनिंग सर्जरी थी वह एम्स अस्पताल में की गई. उन्होंने बताया कि पूरी रात एम्स में सर्जरीज़ की गई है.

एम्स बिल्डिंग से ट्रॉमा सेंटर जाने वाली टनल भी खुली

उन्होंने कहा कि कल एम्स अस्पताल में चार लाइफ थ्रेटनिंग सर्जरी की गई आज सुबह हमारे एम्स के डायरेक्टर और एडिशनल डायरेक्टर ने जिन हिस्सों में पानी भरा था उनका दौरा भी किया पानी को निकाल दिया गया है जहां न्यूरो सेंटर में पानी भरा था उसे सुबह 6:00 क्लियर कर दिया गया है ट्रामा सेंटर में ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण किया जा रहा है जिसके बाद उन्हें भी सुचारू रूप से शुरू कर दिया जाएगा उन्होंने बताया कि एम्स बिल्डिंग से ट्रामा सेंटर जाने वाली टनल को भी शुरू कर दिया गया है जिसमें काफी ज्यादा जल भरा हुआ था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here