Home Blog पहली बार सेंसेक्स 80000 के पार, रिकॉर्ड हाई पर निफ्टी, बजट से...

पहली बार सेंसेक्स 80000 के पार, रिकॉर्ड हाई पर निफ्टी, बजट से पहले शेयर बाजार में ‘बुल रन’, इन शेयरों में तेजी

0

Sensex crosses 80000 for the first time, Nifty at record high, ‘bull run’ in stock market before budget, these stocks rise

मुंबई. भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी का दौर जारी है. बुधवार सुबह निफ्टी और सेंसेक्स ने फिर से ऐतिहासिक स्तरों को छुआ. सेंसेक्स 80,000 के पार चला गया जबकि निफ्टी 24,292 के स्तर पर पहुंच गया. मजबूत वैश्विक संकेत और बैंकिंग व एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी के चलते सेंसेक्स और निफ्टी ने यह रिकॉर्ड बनाया. बाजार में आज बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिल रही है. निफ्टी50 के टॉप गेनर में एचडीएफसी बैंक, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, ब्रिटानिया और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट शामिल हैं.

RO NO - 12784/140

HDFC बैंक के शेयरों में जबरदस्त तेजी

देश के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी बैंक में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिल रही है. एमएससीआई इंडेक्स में वेटेज बढ़ने की उम्मीद के बाद विदेशी निवेशकों के पास स्टॉक खरीदने के लिए ज्यादा वेटेज है. इस वजह से देश के इस दिग्गज प्राइवेट बैंक में तेजी देखने को मिल रही है.

तूफानी तेजी में गिरे ये शेयर

वहीं, निफ्टी 50 के टॉप लूजर्स में टीसीएस, टाटा मोटर्स, अल्टाटेक सीमेंट, पावर ग्रिड और टाइटन कंपनी शामिल है. इन शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. आईटी सेक्टर के शेयर्स सुस्ती के साथ कारोबार कर रहे हैं.

निफ्टी-बैंक निफ्टी के लिए ये लेवल अहम

चॉइस ब्रोकिंग के देवेन मेहता ने कहा, “निफ्टी को 24,100 पर सपोर्ट बना सकता है. इसके बाद अगला सपोर्ट लेवल 24,000 और 23,950 के स्तरों पर है. वहीं, 24,250 पर निफ्टी को रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा, “बैंक निफ्टी के चार्ट से संकेत मिल रहा है यह 52,100 पर सपोर्ट बना सकता है.”

प्री-ओपन मार्केट में सेंसेक्स में तूफानी तेजी

शेयर मार्केट (Share Market) में मंगलवार को कारोबार शुरू होते ही बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद से 211.30 अंक या 0.27 प्रतिशत बढ़कर 79,687.49 पर शुरुआत की और कुछ ही मिनटों में 79,855.87 का नया हाई लेवल छू लिया. तो वहीं निफ्टी ओपनिंग के साथ ही 60.20 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 24,202.20 के नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. हालांकि, प्री-ओपन मार्केट में सेंसेक्स ने 9.02 बजे पर 80,129 का स्तर छू लिया था.

गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिन बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) 79,476.19 के लेवल पर क्लोज हुआ था. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) 24,141.95 के लेवल पर बंद हुआ था, लेकिन आज एनएसई इंडेक्स ने पहली बार 24,200 का आंकड़ा पार लिया.
प्री-ओपन मार्केट में धुंआधार तेजी, बाजार खुलने के साथ भी दिखाई दी, लेकिन घंटेभर के कारोबार के बाद इसमें मुनाफावसूली का दबाव भी दिखने लगा. सुबह 10.15 बजे पर निफ्टी 14 अंक की मामूली गिरावट के साथ 24,127 पर, जबकि सेंसेक्स 36 अंक फिसलकर 79,440 पर ट्रेड कर रहा था.

बाजार खुलने पर 1935 शेयर हरे निशान पर खुले

बाजार खुलने के साथ करीब 1935 शेयरों में तेजी आई, 536 शेयरों में गिरावट आई और 97 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. शुरुआती कारोबार के दौरान आयशर मोटर्स (Eicher Motors), विप्रो (Wipro), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Tech) और हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़त में कारोबार कर रहे थे. वहीं बजाज ऑटो (Bajaj Auto), सन फार्मा (Sun Pharma), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), टाटा मोटर्स (Tata Motors) और अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Ent Share) में गिरावट देखने को मिली.

Godrej के कई शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

खबर लिखे जाने तक बीएसई पर लार्जकैप कंपनियों में शामिल Infy, PowerGrid, Tech Mahindra, TCS और HCL Tech जोरदार तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर मिड कैप कंपनियों में शामिल SolarInds Share 9.36%, Godrej India 3.23%, Godrej Properties 3% और Motherson Share 2% चढ़कर कारोबार कर रहा था.
स्माल कैप कंपनियों के शेयरों की बात करें, तो Refex Share 15%, DCXIndia 13.39%, ITDC Share 6.28%, Godrej Agro Share 6.57% की तेजी लेकर कारोबार कर रहे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here