NTPC Lara extensive tree plantation work under Van Mahotsav
दिनांक 03 जुलाई 2024 को एनटीपीसी लारा के कार्यकारी निदेशक श्री अनिल कुमार ने घुघुवा गाँव मे वृक्षारोपण अभियान शुरू किया। यह पहल, एनटीपीसी लारा की पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाता है| एनटीपीसी लारा का यह कदम क्षेत्र के पारिस्थितिकी तंत्र को समृद्ध बनाने और हरित भविष्य सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। घुघुवा गाँव मे एनटीपीसी लारा ने राज्य वन विकास निगम के द्वारा 11000 पौधो का वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा है| इसके अलावा इस वर्ष एनटीपीसी लारा ने सेमीभवर गाँव मे 11000, झिलगितर गाँव मे 6500 एवं बासनपाली प्राथमिक विद्यालय मे 1800 पौधे लगाने का भी लक्ष्य रखा है|
समारोह की शुरुआत वृक्षारोपण से हुई, जहाँ एनटीपीसी लारा के कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार ने स्वयं वृक्ष लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत करने की साथ घुघुवा गाँव की सरपंच श्रीमति सरस्वती डनसेना ने भी वृक्षारोपण किया| वहाँ छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के मण्डल प्रबन्धक (रायगढ़) श्री सुनील कुमार, सेमीभवर गाँव के सरपंच नरसिंह चौहान, एनटीपीसी लारा के अपर महाप्रबंधक श्री जोयसूर्या रॉय चौधरी (तकनीकी सेवा), अपर महाप्रबंधक श्री सुधीर दहिया(पर्यावरण प्रबंधन) भी उपस्थित थे| और इन सभी की उपस्थिती मे यह कार्यक्रम सफल हुआ|
जैसा कि एनटीपीसी लारा इस हरित दृष्टिकोण को अपनाता है, हम सभी भी एक समृद्ध वातावरण विकसित कर सकते हैं जो हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाता है और आने वाले वर्षों के लिए हमारी प्राकृतिक विरासत को संरक्षित करता है।