Home Blog 16वें केंद्रीय वित्त आयोग का छत्तीसगढ़ राज्य भ्रमण

16वें केंद्रीय वित्त आयोग का छत्तीसगढ़ राज्य भ्रमण

0

16th Central Finance Commission’s visit to Chhattisgarh state

रायपुर, 3 जुलाई 2024/16वें केंद्रीय वित्त आयोग के प्रतिनिधि मंडल का छत्तीसगढ़ राज्य में तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम अध्यक्ष श्री अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में दिनांक 11 से 13 जुलाई 2024 हेतु तय हुआ है। आयोग में 12 सदस्यीय दल अंतर्गत अध्यक्ष के अतिरिक्त सदस्य—श्री अजय नारायण झा, श्रीमती एन. के. सिंह, श्री मनोज कुमार पांडेय, श्री सौमित्र कांती घोष तथा आयोग के सचिव श्री अजय नारायण पांडेय, संयुक्त सचिव श्री दीपक कुमार मिश्रा, और निदेशक जनरल श्री रविचंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारीगण शामिल होंगे।

Ro No- 13047/52

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों की उपस्थिति में राज्य के वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी द्वारा आयोग के समक्ष राज्य के आर्थिक, वित्तीय, अधोसंरचना विकास तथा राज्य की विशिष्ट आवश्यकताओं से संबंधित विषयों पर प्रस्तुतिकरण व ज्ञान प्रस्तुत किया जायेगा। प्रस्तुतिकरण में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ राज्य के गठन उपरांत से उत्पन्न प्रभाव की स्थिति से आयोग को अवगत कराते हुए आने वाले वर्षों में राज्य की वित्तीय आवश्यकताओं के संबंध में चर्चा की जायेगी। इसके अतिरिक्त राज्य के विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तावित परियोजनाओं के लिए विशिष्ट अनुदान संबंधी मांग पत्र भी आयोग के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

16वें केंद्रीय वित्त आयोग द्वारा वर्ष 2026-27 से 2030-31 की अवधि के लिए अनुशंसाएं केंद्र सरकार को अक्टूबर 2025 तक रिपोर्ट के माध्यम से उपलब्ध करायी जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here