Gurugram Rains: Vehicles crawling, heavy rain in Gurugram, 3-4 km long jam on Delhi-Jaipur highway,
गुरुग्राम. हरियाणा में मॉनसून (Monsoon) ने रफ्तार पकड़ी है. बुधवार के बाद अब गुरुवार को भी सुबह सुबह प्रदेश में बरसात हुई है. चडींगढ़, पंचकूला, मेवात और गुरुग्राम (Gurugram Rains) सहित प्रदेश के अन्य जिलों में बुधवार सुबह दो घंटे तक बरसात हुई है. ऐसे में अब यहां पर मौसम (Haryana Weather) सुहावना हो गया है.
जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम शहर में देर रात बारिश सुबह-सुबह लोगों के लिए आफत बन गई. यहां पर बारिश के बाद कई इलाकों में जल भराव देखने को मिला है. पानी भरने से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भी लंबा जाम लग गया. यहां पर गाड़ियां रेंग रेंग कर चल रही हैं. इसी तरह, गुरुग्राम से मानेसर जाने वाले रास्ते पर भी जलभराव से लंबा जाम लगा है.
जब जब बारिश तब तब जाम
गौरतलब है कि गुरुग्राम में बारिश के बाद जलभराव कोई नई बात नहीं है. पहले भी यहां पर इस तरह की तस्वीरें सामने आई थी. यहां पर जलभराव के बाद लगातार जाम लगने की घटनाएं सामने आती रहती हैं.
दिल्ली में हुई बारिश
राष्ट्रीय राजधानी में उमस भरे मौसम के बीच बुधवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई. शहर में बादल छाए रहने और गरज के साथ हल्की बारिश या बिजली चमकने का अनुमान है. मौसम विभाग ने दिल्ली में और बारिश होने का अनुमान जताया है. शहर में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
IMD ने लोगों को उन इलाकों में न जाने की सलाह दी है, जहां अक्सर जलभराव की समस्या होती है. इस बीच, मौसम विभाग ने हरियाणा और चंडीगढ़ क्षेत्रों में भारी बारिश की भी भविष्यवाणी की है. IMD ने एक पोस्ट में कहा, ‘3 जुलाई, 2024 को हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिमी) से लेकर बहुत भारी (115.5-204.4 मिमी) बारिश होने की संभावना है.