Home Blog रायगढ़ पुलिस कंट्रोल रूम में रथ यात्रा और मोहर्रम पर्व को लेकर...

रायगढ़ पुलिस कंट्रोल रूम में रथ यात्रा और मोहर्रम पर्व को लेकर ली गई शांति समिति की बैठक….

0

Peace committee meeting was held in Raigarh Police Control Room regarding Rath Yatra and Moharram festival….

04 जुलाई, रायगढ़ । आज दिनांक 04/07/2024 को पुलिस नियंत्रण कक्ष रायगढ़ में नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश शुक्ला एवं एसडीएम रायगढ़ श्री प्रवीण तिवारी द्वारा रथ यात्रा और मोहर्रम पर्व को लेकर रथ यात्रा समिति एवं शहर के मुस्लिम समुदाय प्रमुखों के साथ शांति समिति की बैठक ली गई ।

RO NO - 12784/140

विदित हो कि जिले में 07 और 08 जुलाई को रथ यात्रा पर्व मनाया जावेगा जिसे लेकर कल एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम, थाना प्रभारी कोतवाली सुखनंदन पटेल द्वारा रथ यात्रा समिति के लोगों के साथ मिलकर रथ यात्रा के रूट का निरीक्षण किया गया । शांति समिति बैठक में रथ यात्रा समिति द्वारा जानकारी दी गई कि 07 जुलाई को भगवान श्री जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा जी को समलाई मंदिर से उनके रथ में बिठाया जावेगा । रथ मंदिर के बाहर मोतीमहल परिसर में खड़ी रहेगी । यहां दर्शनार्थी दर्शन कर सकेंगे और शाम को मंदिर परिसर में मेला लगेगी । दूसरे दिन 08 जुलाई को रथ नगर भ्रमण करेगी । समिति द्वारा रथ यात्रा के रूट में खड़े चार पहिया वाहन, मकान निर्माण सामाग्री इत्यादि को हटा लेने तथा बिजली तारों को व्यवस्थित करने कहा गया । अधिकारियों ने रथ यात्रा के पूर्व रूट को क्लीयर करा लेना बताए तथा रथ यात्रा के दिन कई मार्गों को डाइवर्ट और वन-वे करने की जानकारी दिये ।

वहीं अधिकारियों ने मुस्लिम समुदाय से मोहर्रम पर्व पर निकाले जाने वाले मातमी जुलूस ताज़िया और अखाड़े की जानकारी लिया गया । समाज प्रमुखों ने 17 जुलाई को चांदनी चौक, मोमिनपुरा, तुर्कापारा, इंदिरानगर, फटहामुड़ा, मधुबन पारा, प्रेमनगर, जूटमिल व कई वार्ड से दोपहर के नमाज अदा बाद ताज़िया और अखाड़ा शहर के प्रमुख मार्गों में निकाले जाने की जानकारी दिये । मुस्लिम समाज के लोगों ने त्यौहार के दिन एंबुलेंस एवं प्रमुख चौंक में प्रकाश की अतिरिक्त व्यवस्था को लेकर चर्चा किया गया । बैठक में उपस्थित बिजली विभाग के अधिकारियों ने त्योहार के पूर्व व्यवस्था सुनिश्चित करना बताया गया । नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा दोनों त्योहारों में पर्याप्त पुलिस व्यवस्था लगाये जाने की जानकारी देते हुए बताये कि त्यौहार को लेकर सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर है । प्रशासन व पुलिस की दोनों त्यौहारों को शांति और सौहार्दपूर्ण रूप से मनाए जाने की अपील की गई । बैठक में उत्कल समाज के नारायण प्रसाद मिश्रा, राजेंद्र कुमार षड़ंगी, श्री जगन्नाथ समिति के नीलकंठ साहू, दिनेश षड़ंगी तथा मुस्लिम समुदाय प्रमुख- शेख सलीम नियारिया पूर्व सभापति, रेहान वारसी बीड़पारा, शानू खान चांदनी चौक, मोहम्मद उवेश, मोहम्मद करीम, मोनू अली मोमिनपुरा, जाकिर अली जूटमिल, समीर खान जूटमिल, नूर मोहम्मद जूटमिल, शेख मंसूर मधुबन मोमिनपुरा, मोहम्मद मिराज मोमिनपुरा, साहिल खान मोमिनपुरा तथा वरिष्ठ पत्रकार हरे राम तिवारी, शेख ताजीम, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, उप निरीक्षक जी.एल. साहू थाना चक्रधरनगर, सहायक अभियंता आर.के. देवांगन, के.के.पटेल एवं जिविशा प्रभारी उप निरीक्षक डीपी साहू मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here