Home Blog Rahul Gandhi की मुलाकात पर ‘ये लोको पायलट बाहर से लाए...

Rahul Gandhi की मुलाकात पर ‘ये लोको पायलट बाहर से लाए गए,‘यह हमारी लॉबी से नहीं हैं’, उत्तर रेलवे CRPO का बड़ा बयान

0

On Rahul Gandhi’s meeting, ‘These loco pilots were brought from outside, they are not from our lobby’, a big statement by Northern Railway CRPO

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने देश के विभिन्न लोको पायलटों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। राहुल गांधी की लोको पायलटों से मुलाकात को लेकर उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) दीपक कुमार ने प्रतिक्रिया दी है।
सीपीआरओ दीपक कुमार ने कहा, ‘विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जिन क्रू सदस्यों के साथ रेलवे स्टेशन पर चर्चा की, वे उनके लॉबी से नहीं थे, बल्कि बाहर से आए हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज दोपहर करीब 12:45 बजे राहुल गांधी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आए । उन्होंने हमारी क्रू लॉबी देखी। उनके साथ 7-8 कैमरामैन थे। उन्होंने हमारी क्रू लॉबी का दौरा किया और जांच की कि हम अपनी क्रू लॉबी कैसे बुक करते हैं। क्रू लॉबी से बाहर आने के बाद उन्होंने कुछ लोगों से चर्चा की। वहां करीब 7-8 क्रू थे जो हमारी लॉबी से नहीं थे, लेकिन ऐसा लगता है कि वे बाहर से आए थे। चूंकि उनके पास 7-8 कैमरामैन हैं, इसलिए वे उनका वीडियो बना रहे थे और रील बना रहे थे।’ बता दें, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को हाथरस में पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोको पायलटों से मुलाकात की थी ।

Ro No - 13028/44

लोको पायलट से राहुल ने की थी मुलाकात

शुक्रवार को हाथरस भगदड़ में पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद राहुल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोको पायलटों से मिलने पहुंचे थे। कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा विपक्ष के नेता राहुल गांधी रेलवे की रीढ़ लोको पायलट से मिले हैं। उनके जीवन को सरल और सुरक्षित बनाना रेलवे सुरक्षा की दिशा में एक मजबूत कदम होगा।

मुलाकात पर छिड़ा विवाद

राहुल गांधी की लोको पायलट से मुलाकात के बाद अब उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार का बयान आया है। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर विपक्ष के नेता ने जिन क्रू सदस्यों के साथ चर्चा की, वे उनकी लॉबी से नहीं थे, बल्कि बाहर से हो सकते हैं।
सीपीआरओ दीपक कुमार ने एएनआई से बात करते हुए कहा राहुल जब आए उनके साथ 7-8 कैमरामैन थे, उन्होंने हमारी क्रू लॉबी का दौरा किया और जांच की कि हम अपनी क्रू लॉबी को कैसे बुक करते हैं। क्रू लॉबी से बाहर आने के बाद उन्होंने कुछ लोगों से चर्चा की। वहां करीब 7-8 क्रू सदस्य थे जो हमारी लॉबी से नहीं थे, लेकिन ऐसा लगता है कि वे बाहर से थे।

बाहर से लेकर आए थे लोग

रेलवे की ओर से कहा गया है कि राहुल गांधी ने रेलवे के जिन लोगों पायलट से बात की है उनमें से अधिकतर रेलवे के कर्मचारी और लोको पायलट नहीं थे। उन्हें बाहर से लाया गया था। रेलवे ने साफ तौर से कहा है रेलवे के जिन क्रू मेम्बर्स से बात की वे बाहर से लाए गए थे। बता दें, कल सुबह ही केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि कांग्रेस के नेता रेलवे कर्मचारियों का हौसला तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद शाम को राहुल गांधी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे थे।

लोको पायलटों को नहीं मिलता आराम

राहुल गांधी की मुलाकात के बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से कहा गया कि लोको पायलटों की शिकायत है कि वे लंबी दूरी की रेलगाड़ियां चलाते हैं और अक्सर पर्याप्त विराम के बिना उन्हें फिर ड्यूटी पर भेज दिया जाता है। उन्होंने कहा कि इससे अत्यधिक तनाव होता है और एकाग्रता में कमी आती है जो दुर्घटनाओं का एक प्रमुख कारण है। इसके अलावा मुलाकात के दौरान यह मुद्दा भी उठा कि सरकार द्वारा लोको पायलटों की सभी भर्ती रोक देने के और कर्मचारियों की कमी के कारण (उन्हें) कम आराम मिल पात है। कांग्रेस ने कहा, पिछले चार वर्ष में, रेलवे भर्ती बोर्ड ने हजारों रिक्तियों के बावजूद एक भी लोको पायलट की भर्ती नहीं की। लोकों पायलटों ने आशंका जताई कि यह जानबूझकर उठाया गया कदम मोदी सरकार की रेलवे का निजीकरण करने की योजना है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here