Home Blog सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट करने वाले ट्रैक्टर मैकेनिक को तमनार पुलिस ने...

सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट करने वाले ट्रैक्टर मैकेनिक को तमनार पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर, आरोपी गया जेल…..

0

Tamnar police arrested the tractor mechanic who assaulted the security guard and sent him on remand, the accused went to jail…..

07 जुलाई, रायगढ़ । बीते 02 जुलाई को थाना तमनार में JPL पावर प्लांट तमनार में सिक्युरिटी गार्ड का काम करने वाले भुवन लाल जायसवाल द्वारा हुंकराडीपा के रमेश पटेल द्वारा मारपीट करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया गया । रिपोर्टकर्ता भुवन लाल ने बताया कि 2 जुलाई के दोपहर उसकी B शिफ्ट में दोपहर 2 से रात 10 बजे तक ट्रैफिक कंट्रोल में ड्यूटी थी, इसके सोनू कुमार भी साथ ड्यूटी पर था । रात्रि करीब 9:00 बजे रमेश पटेल शराब पीकर आया और अनाप-शनाप कहते हुए गाली गलौज कर कुर्सियों को तोड़ने लगा मना करने पर डंडे से इसे और सोनू को मारपीट किया, मारपीट की रिपोर्ट पर तमनार थाने में आरोपी रमेश कुमार चौधरी पर अपराध क्रमांक 177/2024 धारा 296, 351(2),115(2), 324 (4) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आहतों का मेडिकल कराया गया, मेडिकल रिपोर्ट में आहट सोनू कुमार के चोट में फैक्चर होना लेख है प्रकरण में धारा 118(2) BNS जोड़ा गया तथा फरार आरोपी ट्रैक्टर मैकेनिक रमेश चौधरी की पतासाजी किया गया जो गांव से फरार था जिसे आज मुखबीर सूचना पर गिरफ्तार किया गया । आरोपी रमेश कुमार चौधरी पिता स्वर्गीय गजाधर चौधरी उम्र 38 साल निवासी हुंकराडीपा थाना तमनार को कल शाम तमनार पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया । जहां आरोपी का जेल वारंट जारी होने पर आरोपी को जेल दाखिल कराया गया है । थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर के नेतृत्व में आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी की कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक खेमराज पटेल, प्रधान आरक्षक देव प्रसाद राठिया, अनूप कुजूर और आरक्षक पुष्पेंद्र सिदार की विशेष भूमिका रही है ।

Ro No - 13028/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here