Home Blog Chhattisgarh News: कोयला घोटाला में जेल में बंद निलंबित अफसरों की बढ़ी...

Chhattisgarh News: कोयला घोटाला में जेल में बंद निलंबित अफसरों की बढ़ी मुश्किलें.. सौम्‍या, रानू और समीर पर एक और एफआईआर

0

Chhattisgarh News: Troubles increased for suspended officers jailed in coal scam.. Another FIR against Soumya, Ranu and Sameer

रायपुर। भ्रष्‍टाचार की जांच करने वाली राज्‍य सरकार की एजेंसी आर्थिक अपराध अन्‍वेषण ब्‍यूरो (ईओडब्‍ल्‍यू) ने निलंबित आईएएस रानू साहू, समीर बिश्‍नोई और राज्‍य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्‍या चौरसिया के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज किया है। तीनों के खिलाफ अलग-अलग दर्ज एफआईआर में तीनों पर आय से अधिक संपत्ति जमा करने का आरोप है। एफआईआर में ईओडब्‍ल्‍यू ने तीनों की संपत्ति का डिटेल भी दर्ज किया है।

Ro No - 13028/44

एफआईआर के अनुसार सौम्या चौरसिया और परिवार के नाम पर 9 करोड़ 20 लाख रुपए की 29 अचल संपत्ति होने की पुष्टि ईओडब्ल्यू ने की है। यह संपत्ति वर्ष 2021 से 2022 के बीच खरीदी गई है। निलबित आईएएस रानू साहू पर वर्ष 2015 से 2022 तक करीब चार करोड़ रुपए की अचल संपत्ति स्वयं के नाम से और पारिवारिक सदस्यों के नाम से खरीदने का आरोप, जबकि उनके सेवा में आने के बाद से 2022 तक का कुल वेतन 92 लाख रुपए बताया गया है। इसी तरह निलंबित आईएएस समीर बिश्नोई का वर्ष 2010 से 2022 तक का कुल वेतन 93 लाख रुपये मिला। इसी अवधि में ही उन्होंने अपनी पत्नी प्रीति गोधरा के नाम से 5 करोड़ रुपए की कई अचल संपत्ति क्रय की, जो कि उनके वेतन से 500 गुना अधिक है।

रानू साहू पर करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने का है आरोप

EOW में पदस्थ निरीक्षक केएल बरेठ के नाम दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया है कि 2010 बैच की आईएएस रानू साहू ने सीईओ जिला पंचायत निगम कमिश्नर और विभिन्न जगह में कलेक्टर रहते हुए अपनी आय के ज्ञात स्रोत से अधिक मात्रा में अपने और अपने परिवार के नाम करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की है. कोयला परिवहन में अवैध सिंडिकेट के जरिए 25 रुपये टन वसूली की गई, जिसका पैसा रानू साहू को मिला. इतना ही नहीं रानू साहू जहां भी पदस्थ रहीं, उन्होंने भ्रष्टाचार के जरिए खुद को आर्थिक रूप से समृद्ध किया.
निलंबित आईएएस रानू साहू ने वर्ष 2015 से 2022 के बीच करीब चार करोड़ रुपये की अचल संपत्ति खुद के नाम और पारिवारिक सदस्यों के नाम खरीदी है, जबकि उनके सेवा में आने के बाद से 2022 तक का कुल वेतन 92 लाख रुपये बताया गया है.

सौम्या चौरसिया ने 9 करोड़ से ज़्यादा की संपत्ति बनाई

EOW में दर्ज नई एफआईआर में बताया गया है कि सौम्या चौरसिया तत्कालीन भूपेश बघेल सरकार में डिप्टी सेक्रेटरी मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ रहते हुए कोयला घोटाले के अवैध सिंडिकेट का हिस्सा रही हैं. सौम्या चौरसिया ने अपनी आय से अधिक अपने और परिवार के नाम पर 9 करोड़ 20 लाख रुपये की 29 अचल संपत्ति खरीदी है. ये संपत्ति ज्यादातर वर्ष 2021 से 2022 के बीच खरीदी गई है.

समीर विश्नोई ने पत्नी के नाम पांच करोड़ की संपत्ति बनाई

जेल में बंद निलंबित आईएएस समीर विश्नोई पर भी कोयला परिवहन के सिंडिकेट से करोड़ों रुपये अर्जित करने का आरोप है. EOW में दर्ज नई एफआईआर में कहा गया है कि समीर विश्नोई ने पांच करोड़ की अचल संपत्ति अपनी पत्नी के नाम पर खरीदी, जबकि वर्ष 2010 से 2022 तक विश्नोई को कुल वेतन करीब 93 लाख रुपये मिला है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here